ETV Bharat / state

'मोदी की गारंटी के सामने सभी गारंटी फेल', बीजेपी की प्रचंड जीत पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक-दूसरे को खिलाया लड्डू - मोदी की गारंटी

BJP Victory In Assembly Election Results 2023: कांग्रेस की गारंटी पर मोदी की गारंटी भारी पड़ी है. जिसको लेकर भाजपा नेताओं में जोश भर गया है. भाजपा के दिग्गज नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 5:22 PM IST

देखें वीडियो

पटना: भारतीय जनता पार्टी सत्ता का सेमीफाइनल फतह कर चुकी है. जीत का जश्न देशभर में देखा जा रहा है. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रदेश कार्यालय में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी है. चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत: बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं. अब तीनों राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. तीन राज्यों के चुनावी नतीजे से देशभर के भाजपा नेता उत्साहित हैं. बिहार भाजपा ने चुनाव में जीत को मोदी मैजिक करार दिया है.

'मोदी मैजिक की वजह से जीत': प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि देश में मोदी मैजिक चल रहा है, ये मोदी गारंटी की जीत है. चाहे वो कांग्रेस हो या कोई और, देश में सारे गारंटी फेल हो गए हैं. नरेंद्र मोदी के नाम पर ही राज्यों के चुनाव में जीत हासिल हुई है. कहा कि यह मोदी गारंटी की जीत है और देश में सिर्फ और सिर्फ मोदी गारंटी ही चलेगा. विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी डफली बजा रहे हैं.

"2013 में हम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव में फिर हम भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जनता ने अपार बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलाई है. देश में अब इंडी गठबंधन नाम की चीज खत्म हो गई है. जनता ने उन्हें हैसियत बताने का काम किया है. यहां सिर्फ मोदी गारंटी चल रहा है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ेंः

'2015 के बिहार चुनाव की तरह बाजी पलट ना जाए, इसलिए नतीजों का इंतजार करना चाहिए', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

'जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जातिवादी राजनीति को नकारा', BJP प्रवक्ता का दावा

देखें वीडियो

पटना: भारतीय जनता पार्टी सत्ता का सेमीफाइनल फतह कर चुकी है. जीत का जश्न देशभर में देखा जा रहा है. वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रदेश कार्यालय में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी है. चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत: बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं. अब तीनों राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. तीन राज्यों के चुनावी नतीजे से देशभर के भाजपा नेता उत्साहित हैं. बिहार भाजपा ने चुनाव में जीत को मोदी मैजिक करार दिया है.

'मोदी मैजिक की वजह से जीत': प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि देश में मोदी मैजिक चल रहा है, ये मोदी गारंटी की जीत है. चाहे वो कांग्रेस हो या कोई और, देश में सारे गारंटी फेल हो गए हैं. नरेंद्र मोदी के नाम पर ही राज्यों के चुनाव में जीत हासिल हुई है. कहा कि यह मोदी गारंटी की जीत है और देश में सिर्फ और सिर्फ मोदी गारंटी ही चलेगा. विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी-अपनी डफली बजा रहे हैं.

"2013 में हम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव में फिर हम भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जनता ने अपार बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलाई है. देश में अब इंडी गठबंधन नाम की चीज खत्म हो गई है. जनता ने उन्हें हैसियत बताने का काम किया है. यहां सिर्फ मोदी गारंटी चल रहा है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ेंः

'2015 के बिहार चुनाव की तरह बाजी पलट ना जाए, इसलिए नतीजों का इंतजार करना चाहिए', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

'जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जातिवादी राजनीति को नकारा', BJP प्रवक्ता का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.