पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं और अगर वह इसमें सफल हो जाते हैं तो मानना है कि उन्हें ही विपक्ष का चेहरा बनाया जा सकता है. इस पर उन्हें नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात उनके ही पार्टी के नेता व नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कही थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को इसपर कटाक्ष किया और उन्होंने कहा कि नीतीश चुनाव कहीं लड़े, जनता ने अपना मूड बना लिया है कि उनके पार्टी का अब खाता नहीं खुलेगा.
बोले सम्राट- 'कहीं से भी लड़ें जीतेंगे नहीं नीतीश कुमार': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मायाजाल बुनते रहते हैं. नालंदा सीट पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नालंदा लोकसभा सीट पर शुरू में समता पार्टी भी नहीं जीत पाती थी. उस सीट पर सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी की जीत दर्ज होती थी. फिर वहां जॉर्ज फर्नांडिस को लेकर नीतीश गए. फर्नांडिस ने नालंदा सीट से चुनाव लड़ा और पहली बार उन्होंने समता पार्टी की ओर से जीत दर्ज की.
"नीतीश कुमार के बोलते हैं कि उनकी कृपा से कोई सीट जीत जाता है तो यह उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है. नालंदा सीट जॉर्ज साहब की बदौलत जीते थे नीतीश कुमार की वजह से नहीं. बिहार की जनता ने उनको 18 साल से मुख्यमंत्री बना कर रखा है. लंबे समय तक बिहार की सेवा की है लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि 2013 के बाद नीतीश कुमार सिर्फ सरकार बचाने वाले मुख्यमंत्री हैं."- सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
'शून्य पर आउट होगी JDU': सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता यह पूरी तरीके से तय करेगी कि जनता दल यूनाइटेड को शून्य पर आउट करना है. इसलिए भी आउट करना है कि नीतीश कुमार बिहार के राजनीति में अब अप्रसांगिक हो चुके हैं. उनका अपना कोई वोट नहीं है और वह लालू जी के वोट से चुनाव नहीं जीत सकते हैं.
नालंदा से सीएम नीतीश लड़ सकते हैं चुनाव!: दरअसल बीते दिनों नालंदा के पूर्व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बयान दिया था कि नीतीश कुमार अगर नालंदा से चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके लिए अपनी सीट छोड़ दूंगा. अगर नीतीश यहां से चुनाव लड़ेगे तो कोई एतराज नहीं है. वहीं सीएम नीतीश से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका खंडन नहीं किया बल्कि गोलमोल जवाब देकर चलते बने. उनके जवाब से कयास लगाए जाने लगे हैं कि सीएम नीतीश कुमार नालंदा लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.