पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शुक्रवार को लोकसभा के विस्तारक और प्रभारी की एक बैठक हुई. पार्टी संगठन को किस तरह से और ज्यादा मजबूत करे इन बातों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और लोकसभा प्रवास योजना के छह राज्यों के प्रभारी हरीश द्विवेदी भी मौजूद रहे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते संगठन और ज्यादा मजबूत हो इसको लेकर बैठक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में विकास योजनाओं को लेकर सियासत, भाजपा और जदयू में क्रेडिट लेने की मची होड़
" महागठबंधन के लोग सोचते हैं कि बिहार में दो नेता मिलकर चुनाव जीत लेंगे, यह हम कभी भी नहीं होने देंगे. इससे पहले भी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन में से दो सीटों में विजय हासिल की थी. निश्चित तौर पर हमारा संगठन मजबूत है, हर बूथ पर हम और ज्यादा मजबूत हो इसको लेकर ही इस बैठक में विचार विमर्श किया गया."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष
संगठन को और मजबूत करने की तैयारीः सम्राट चौधरी ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी भी इस बैठक में आए हैं. कहीं ना कहीं वह लोकसभा के विस्तारक और प्रभारी से बात कर स्थिति को समझेंगे और अगला लोकसभा चुनाव जो होगा उसमें बीजेपी की क्या रणनीति होगी इस पर भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतेगी इसको लेकर ही हम लोग संगठन को और मजबूत करना चाह रहे हैं.
एनडीए गठबंधन की भारी जीत होने वाली हैः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कुछ नेता हैं जो सोचते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को पटकनी देंगे, वैसा होने वाला नहीं है. बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव जीतेगी. महागठबंधन के नेता कितना भी जोर आजमाइश कर ले लेकिन राज्य की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार भी बिहार में लोकसभा के चुनाव में एनडीए गठबंधन की भारी जीत होने वाली है.