पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार में चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी टीम तैयार कर ली है. सम्राट की टीम में 15 प्रवक्ता और 15 पैनलिस्ट शामिल किए गए हैं. जंबो टीम के जरिए सम्राट चौधरी 2024 और 2025 को साधना चाहते हैं. उन्होंने अपनी टीम के प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी मंत्र दिए. बिहार के तमाम राजनीतिक दलों के लिहाज से देखें तो भाजपा में प्रवक्ताओं की संख्या तीन गुनी है.
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार ने लालू यादव को ब्लैकमेल कर गठबंधन किया है..' सम्राट चौधरी का CM पर गंभीर आरोप
वन टू वन काउंटर करने की तैयारीः सम्राट चौधरी ने प्रवक्ताओं को वन टू वन काउंटर करने को कहा है. रणनीति के तहत किस प्रवक्ता को किस विषय पर और किसी नेता के खिलाफ बयान देना है यह भी तय कर दिया गया है. जाति के आधार पर भी प्रवक्ताओं को जवाबी कार्यवाही की नसीहत दी गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया है. बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर भी पार्टी के प्रवक्ता आक्रामक रहेंगे.
किस पार्टी में कितने प्रवक्ता हैंः बीजेपी में क्षेत्रवार प्रवक्ताओं का चयन किया गया है, जो जिले में रहकर प्रदेश स्तर के मुद्दों को मीडिया में ले जाने का काम करेंगे. इस बार भाजाप ने चार महिला प्रवक्ताओं को भी शामिल किया है. महिला से जुड़े मुद्दों को महिला प्रवक्ताओं को जोर-जोर से उठाने को कहा गया है. भाजपा से मुकाबले के लिए जदयू के पास 12 प्रवक्ताओं की टीम है, जिसमें दो महिला शामिल हैं. राष्ट्रीय जनता दल के पास 10 प्रवक्ताओं की टीम है जिसमें एक महिला है. कांग्रेस ने फिलहाल नई टीम का गठन नहीं किया है, आधे दर्जन प्रवक्ता सक्रिय हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने दिये टास्कः भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा-'प्रवक्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को टास्क दिए हैं. हम लोग मजबूती से अपनी बात रखेंगे. महागठबंधन के नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे.' पार्टी प्रवक्ता प्रीति शेखर बोलीं - 'महिलाओं के मुद्दे को मैं जोर-जोर से उठाने का काम करूंगी. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां और बिहार सरकार के नाकामियों को प्रदेश स्तर पर और अपने गृह जिले में उजागर करने का काम करूंगी'
भाजपा को प्रवक्ता की जरूरत नहींः जेडीयू के प्रवक्ता हेमराज राम ने कहा कि हमारे पास 12 प्रवक्ताओं की टीम है, लेकिन भाजपा के 100 प्रवक्ता पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ को बेनकाब करेंगे. भाजपा मुकाबला नहीं कर सकती है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा ने 30 प्रवक्ता जरूर रखें हैं लेकिन उनकी कोई भूमिका नहीं है. हमारी पार्टी में प्रवक्ताओं की संख्या कम है लेकिन हम मुद्दों की बात करते हैं. जनता के हक में सरकार द्वारा किए गए काम को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं.