पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. रविवार को लालू यादव ने कहा था कि 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकना है. इस बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव को याद दिलाई कि वे NDA से कितनी बार हार चुके हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी को गिनती भी याद नहीं होगी कि भाजपा ने उन्हें कितनी बार हरायी है.
यह भी पढ़ेंः Lalu Attack On BJP: '2024 में बीजेपी की हार तय है, नरेंद्र मोदी विदेश में ढूंढ रहे हैं ठिकाना'
नीतीश ने लालू को भेजवाया जेलः महागठबंधन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा सभी में जनता नरेंद्र मोदी को ही चुनेगी. राजनीति में नीतीश कुमार प्रसांगिक हो गए हैं और लालू यादव तो पहले से ही प्रसांगिक हैं. सम्राट ने चारा घोटाले की याद दिलाते हुए कहा कि लालू यादव भूल गए हैं कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें जेल भेजवाने का काम किया था. इसके बाद भी लालू यादव उन्हीं के गोद में बैठे हैं. इससे उनका वोट बैंक भी खत्म हो जाएगा.
'लालू यादव को आराम करने की जरूरत': लालू यादव भूल गए हैं कि JDU के लोग उन्हें पंजीकृत अपराधी कहते थे. एक पंजीकृत अपराधी कैसे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है? अगर कोई आज कोर्ट चला जाए तो उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी भी चली जाएगी. लालू यादव के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि लालू यादव अभी बीमार हैं, उन्हें आराम करने की जरूरत हैं.
"लालू जी एनडीए से कितनी बार हारे हैं, उनको गिनती भी याद नहीं है. नीतीश जी अब राजनीति से अप्रसांगिक हो गए हैं और लालू जी तो पहले से अप्रसांगिक हैं. लालू जी को जेल भेजने वाले नीतीश कुमार ही हैं और लालू प्रसाद उन्हीं के गोद में बैठे हैं, ऐसे में उनका वोट भी नहीं बचेगा. JDU के लोग ही लालू यादव को पंजीकृत अपराधी कहते थे." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
क्या कहा था लालू यादव ने? : रविवार को पटना में DSS के कार्यक्रम में लालू यादव ने 2024 में भाजपा को हराने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि INDIA नाम से इसलिए महागठबंधन बनाए हैं ताकि 2024 में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकना है. जबसे महागठबंधन का नाम INDIA रखा गया है, तब भाजपा बौखला गई है. उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया था.
'जहां 500 साल पहले पूजा होती थी..' : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, रामनवमी में हमारे लोगों को जेल भेज देते हैं, मुहर्रम है तो हमारे लोग जेल गए. लेकिन, संवेदनशील इलातों में सरकार पुलिस नहीं भेजती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुगल ने भारत को लूटने का काम किया है.
''सनातन धर्म को कुचलने का काम किया गया है. 500 साल पहले जहां पूजा होती थी, आज भी लोग वहां लोग पूजा करना चाहते हैं. ऐसे में वहां पूजा होनी चाहिए.'' - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी