ETV Bharat / state

सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री पर हमला, कहा.. 'छपरा में शराब से मरने वाले पाकिस्तान के नहीं हैं' - बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (BJP leader Samrat Chaudhary) ने सीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मरने वाले लोग बिहार के लोग हैं, कोई विदेशी नहीं हैं. पाकिस्तान से नहीं आये थे. बिहार के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके लिए काम करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:03 PM IST

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पटनाः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 75 लोगों की मौत पर सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम पर हमला (Samrat Chaudhary attack on CM Nitish Kumar ) किया है. उन्होंने कहा कि मरने वाले लोग बिहार के लोग हैं, कोई विदेशी नहीं हैं. पाकिस्तान से नहीं आये थे. बिहार के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके लिए काम करें.

ये भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी- ' पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार, लेकिन अभी तक एसपी पर नहीं हुई कार्रवाई'

हर हाल में देना होगा मुआवजाः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने आपको सीएम बनाया है. बाहर के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. जब आपने 16 लोगों को मुआवजा दिया है, तो यहां जो सौ लोग मरे हैं, उनलोगों को भी मुआवजा देना पड़ेगा. नीतीश कुमार जी जगिए, सोइये नहीं. जगकर बिहार के हित के लिए काम कीजिए. आपको हर हाल में मुआवजा देना ही होगा.

बिहार में शराबबंदी विफलः बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. 2005 में जब सत्ता में आए तो नौ हजार अतिरिक्त शराब के दुकान खुलवाए. आपने शराब नीति बनाकर हर पंचायत में दुकाने खुलवाई. क्योंकि आपको रेवेन्यू बढ़ाना था. फिर अचानक 2016 में आपने शराबबंदी कर दी. ठीक है, शराबबंदी बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसका पालन भी तो करवाना होगा. छह वर्ष हो गया शराबबंदी का, इसका हमलोग भी समर्थन कर रहे हैं.

सिर्फ 83 शराब कारोबारियों पर कार्रवाईः गुजरात में भी शराबबंदी है, लेकिन गुजरात में साढ़े चार लाख लोग जेल में नहीं हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार में मात्र 83 सप्लायर पर कार्रवाई की गई और दोषी बनाया गया. गिरफ्तारी चार लाख लोगों की हुई और इसमें सिर्फ 1300 लोग दोषी पाये गए. जब नियम बदला गया तो 25 हजार लोग बेल पर आए. आप इतने लोगों को कैसे जेल में रख सकते हैं. 70 हजार गाड़ियां पकड़ी गई. दो करोड़ लीटर शराब थाना में जब्त है. 74 हजार रेड हुआ और मात्र 80 लोगों को कनविक्ट किया गया.

नीतीश कुमार बिहार के गांवों में बंटवा रहे शराबः नीतीश कुमार की पार्टी व्यक्तिगत हमले करते हैं. विजय सिन्हा के परिवार ने अगर गलत किया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई करो, लेकिन उन्होंने तो सारे दस्तावेज दिखा दिया कि जो शराब की होम डिलिवरी कर रहा है वह जेडीयू का कार्यकर्ता है. आज नीतीश कुमार ही बिहार में शराब की होम डिलिवरी कराने का काम कर रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ता पंचायतों में शराबों की होम डिलिवरी कर रहे हैं और कोई कुछ कहने वाला नहीं है. क्योंकि ये लोग सरकारी आदमी है.

" मरने वाले लोग बिहार के लोग हैं, कोई विदेशी नहीं हैं. पाकिस्तान से नहीं आये थे. बिहार के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके लिए काम करें. नीतीश कुमार जी जगिए, सोइये नहीं. जगकर बिहार के हित के लिए काम कीजिए. आपको हर हाल में मुआवजा देना ही होगा" - सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री, बीजेपी

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पटनाः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 75 लोगों की मौत पर सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम पर हमला (Samrat Chaudhary attack on CM Nitish Kumar ) किया है. उन्होंने कहा कि मरने वाले लोग बिहार के लोग हैं, कोई विदेशी नहीं हैं. पाकिस्तान से नहीं आये थे. बिहार के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके लिए काम करें.

ये भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी- ' पुलिस के संरक्षण में शराब का कारोबार, लेकिन अभी तक एसपी पर नहीं हुई कार्रवाई'

हर हाल में देना होगा मुआवजाः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों ने आपको सीएम बनाया है. बाहर के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाया है. जब आपने 16 लोगों को मुआवजा दिया है, तो यहां जो सौ लोग मरे हैं, उनलोगों को भी मुआवजा देना पड़ेगा. नीतीश कुमार जी जगिए, सोइये नहीं. जगकर बिहार के हित के लिए काम कीजिए. आपको हर हाल में मुआवजा देना ही होगा.

बिहार में शराबबंदी विफलः बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. 2005 में जब सत्ता में आए तो नौ हजार अतिरिक्त शराब के दुकान खुलवाए. आपने शराब नीति बनाकर हर पंचायत में दुकाने खुलवाई. क्योंकि आपको रेवेन्यू बढ़ाना था. फिर अचानक 2016 में आपने शराबबंदी कर दी. ठीक है, शराबबंदी बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसका पालन भी तो करवाना होगा. छह वर्ष हो गया शराबबंदी का, इसका हमलोग भी समर्थन कर रहे हैं.

सिर्फ 83 शराब कारोबारियों पर कार्रवाईः गुजरात में भी शराबबंदी है, लेकिन गुजरात में साढ़े चार लाख लोग जेल में नहीं हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार में मात्र 83 सप्लायर पर कार्रवाई की गई और दोषी बनाया गया. गिरफ्तारी चार लाख लोगों की हुई और इसमें सिर्फ 1300 लोग दोषी पाये गए. जब नियम बदला गया तो 25 हजार लोग बेल पर आए. आप इतने लोगों को कैसे जेल में रख सकते हैं. 70 हजार गाड़ियां पकड़ी गई. दो करोड़ लीटर शराब थाना में जब्त है. 74 हजार रेड हुआ और मात्र 80 लोगों को कनविक्ट किया गया.

नीतीश कुमार बिहार के गांवों में बंटवा रहे शराबः नीतीश कुमार की पार्टी व्यक्तिगत हमले करते हैं. विजय सिन्हा के परिवार ने अगर गलत किया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई करो, लेकिन उन्होंने तो सारे दस्तावेज दिखा दिया कि जो शराब की होम डिलिवरी कर रहा है वह जेडीयू का कार्यकर्ता है. आज नीतीश कुमार ही बिहार में शराब की होम डिलिवरी कराने का काम कर रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ता पंचायतों में शराबों की होम डिलिवरी कर रहे हैं और कोई कुछ कहने वाला नहीं है. क्योंकि ये लोग सरकारी आदमी है.

" मरने वाले लोग बिहार के लोग हैं, कोई विदेशी नहीं हैं. पाकिस्तान से नहीं आये थे. बिहार के लोगों ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है. इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनके लिए काम करें. नीतीश कुमार जी जगिए, सोइये नहीं. जगकर बिहार के हित के लिए काम कीजिए. आपको हर हाल में मुआवजा देना ही होगा" - सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.