पटना: राजद कोटे के मंत्री आलोक मेहता के बयान पर बवाल मचा है. कल शनिवार को उन्होंने एक सभा में कथित रूप से 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को अंग्रेजों का दलाल बताया था. उन्होंने कहा था कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. आलोक मेहता शनिवार को भागलपुर में गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत अंतर्गत काशील हटिया मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उनके इस बयान को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary angry on Alok Mehta statement) ने समाज को तोड़ने वाला बताया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'विकास की बात भूलकर सिर्फ राजनीति करना चाहती है BJP'- मंत्री आलोक मेहता
चाणक्य की भूमिकाः सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के मंत्री जानबूझकर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मंत्री कभी सेना पर बयान देते हैं तो, कभी रामचरित मानस पर बयान देते हैं. समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब मंत्री आलोक मेहता ने जो बयान दिया है वो समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं को पता होना चाहिए की राजद की उत्पति रघुनाथ झा के समय में हुई है. चंद्रगुप्त मौर्य अगर महान सम्राट बने थे तो उसके पीछे पंडित चाणक्य की भूमिका थी.
समाज को तोड़ना चाहते हैं: सम्राट चौधरी ने कहा कि जानबूझकर राजद कोटे के मंत्री लगातार समाज में तरह-तरह के बयान बाजी कर समाज को तोड़ना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि जाति और धर्म के नाम पर समाज में वोट बटोरा जाए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. अब लोग जान चुका हैं कि किस तरह से वोट की राजनीति राष्ट्रीय जनता दल के लोग कर रहे हैं. समाज में जो सामंजस्य है वह वैसा ही रहेगा जैसा पहले थे, भले ही राजद कोटे के मंत्री समाज के विभिन्न वर्गों को तोड़ने का कितना भी प्रयास क्यों न कर ले.
जानबूझकर राजद कोटे के मंत्री लगातार समाज में तरह-तरह के बयान बाजी कर समाज को तोड़ना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि जाति और धर्म के नाम पर समाज में वोट बटोरा जाए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. समाज में जो सामंजस्य है वह वैसा ही रहेगा जैसा पहले थे, भले ही राजद कोटे के मंत्री समाज को तोड़ने का कितना भी प्रयास क्यों न कर ले- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद