पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में ज्यादातर जमीन से जुड़े मामले पहुंचे लेकिन एक ऐसा मामला भी आया, जिसे जानने के बाद सीएम आश्चर्यचकित रह गए. समस्तीपुर से आए एक युवक ने बताया कि उसकी बहन का अपहरण (Samastipur Kidnapping Case In Janta Darbar) कर लिया गया है. एक साल से वो लापता है. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, उल्टा उसे शराब के मामले में फंसा दिया गया है.
पढ़ें: 'मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते हैं अधिकारी...' जनता दरबार आई फरियादी का गंभीर आरोप
एक भाई ने सीएम नीतीश को बतायी अपनी पीड़ा: समस्तीपुर से आए युवक ने भावुक होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी व्यथा सुनायी. उसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. युवक ने बताया कि न्याय तो नहीं मिला सर उल्टा दारू रखकर हमें ही फंसा दिया गया है. युवक की पूरी बात सुनने के बाद सीएम ने कहा कि बहन का अपहरण एक साल पहले हुआ था? उसके बाद सीएम ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और पूरे मामले को जल्द से जल्द देखने का आदेश दिया है.
"सर हमारी बहन को अपहरण कर लिया गया है. एक साल से ऊपर हो गया कोई अता पता नहीं है. हमें भी दारू रखकर फंसा दिया गया है."- फरियादी
नीतीश कुमार का जनता दरबार: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार में मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. उन्हीं लोगों को इसमें बुलाया गया है, जिन्होंने पहले से जनता दरबार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आपको बता दें कि कोरोना के कारण अभी भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया जा रहा है और लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से ही जनता दरबार में चलाया जा रहा है. जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट समाधान करने की कोशिश भी करते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP