पटना: बिहार में समग्र शिक्षा के तहत काम करने वाले प्रारंभिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अंतर्गत राज्य में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के अप्रैल माह के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी जिलों में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Education Department: नौ जिलों में शिक्षा भवन के निर्माण के लिए 4217.73 लाख की राशि स्वीकृत
सभी जिलों में नोटिफिकेशन जारीः बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी की तरफ से राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई और एसएसए) के नाम से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के अप्रैल 2023 के वेतन के लिए आवश्यक राशि आठ अरब 22 करोड़ 66 लाख 44 हजार 824 रुपए में तत्काल छह अरब दो करोड़ 46 लाख दस हजार 751 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है.
नियम अनुकूल होगा वेतन भुगतान: इस राशि में जीओबी मद से 52 करोड़ 46 लाख 10 हजार 302 रुपये सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है. पत्रांक में स्पष्ट किया गया है कि जिले में पूर्व उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ सामंजस्य स्थापित करके समीक्षा करेंगे और राशि प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर नियम के अनुकूल वेतन भुगतान करके राज्य कार्यालय को सूचित करेंगे. राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई और एसएसए) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना की होगी.