पटनाः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. इस्तीफा नामंजूर करने के बाद गोहिल को पुनः बिहार का जिम्मा दिया गया है. वहीं फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की भी कुर्सी सलामत रह गई है. वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने बिहार प्रभारी बनाये जाने पर शक्ति सिंह गोहिल का स्वागत किया है.
गोहिल का स्वागत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अब संघर्ष करना पड़ेगा. चुनाव में जीत और हार दो अलग-अलग पहलू है. लेकिन संगठन को मजबूत करना किसी भी राजनीतिक पार्टी की पहली प्राथमिकता होती है. सदानंद सिंह का मानना है कि कांग्रेस जमीन से जुड़ी पार्टी है. इसके कार्यकर्ता आज भी गांव-गांव तक हैं. लोगों को जागरूक कर फिर से पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ने की जरुरत है.
जल्द बिहार दौरे पर आयेंगे गोहिल
सदानंद सिंह ने कहा कि इस कार्य में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और पार्टी के वरीय नेताओं की भरपूर सहभागिता मिलेगी. संघर्ष के लिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता तैयार हैं. सदानंद सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद गोहिल जल्द ही बिहार दौरे पर आने वाले हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी आगे की रूपरेखा तैयार करेगी. गोहिल के पास संगठन कार्य का लम्बा अनुभव है, बिहार में पराजय को जीत में बदलने की चुनौती भी.
गोहिल पर टिकट बेचने के लग चुके हैं आरोप
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था. बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस कतार में शामिल थे. चुनाव के दौरान गोहिल पर कई तरह के आरोप भी लगे गए थे. खासकर, टिकट बंटवारे में अनियमितता और पैसे का लेन-देन का भी आरोप शामिल था. चुनाव में हार के बाद गोहिल ने बिहार के प्रभारी पद से इस्तीफा तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपा था.
-
शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा हुआ नामंजूर, बने रहेंगे बिहार कांग्रेस के प्रभारी https://t.co/ZkHwL97yPV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा हुआ नामंजूर, बने रहेंगे बिहार कांग्रेस के प्रभारी https://t.co/ZkHwL97yPV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा हुआ नामंजूर, बने रहेंगे बिहार कांग्रेस के प्रभारी https://t.co/ZkHwL97yPV
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
सोनिया ने नामंजूर किया इस्तीफा
हालांकि वर्तमान अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया. वहीं, गोहिल को फिर से बिहार की जिम्मेवारी सौंप दी गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गोहिल किस तरह की रणनीति बनाते हैं. जिससे बिहार में कांग्रेस को मजबूत कर 2015 विधानसभा जीत की पुनरावृति दोहरा जा सके. गौरतलब है कि 2015 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 25 सीट पर विजय प्राप्त की थी.