पटना: बिहार सरकार अब छोटे टोले में एकल संपर्क सड़क (Single Contact Road in Small Locality) बनाएगी, इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Affairs Department) सर्वेक्षण करवा रहा है. ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज (Rural Affairs Minister Jayant Raj) ने कहा कि कहा कि इससे पहले 250 तक की आबादी वाले टोले में संपर्क सड़क बनाई गई है. अब 100 से कम आबादी वाले टोले में भी एकल संपर्क सड़क बनाई जाएगी. जिसको लेकर कार्य योजना बनाई जा चुकी है. मंत्री ने कहा कि अभी तक के सर्वेक्षण के अनुसार 8800 किलोमीटर सड़क को बनाया जाना है, उसको लेकर कार्य भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे
8800 किमी सड़क का निर्माण: मंत्री जयंत राज ने कहा कि 8800 किलोमीटर सड़क के निर्माण को लेकर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग इसको लेकर जल्द ही अपनी कार्य योजना को मूर्त रूप देगा. उन्होंने कहा कि विभाग अभी भी कई जिलों में सर्वेक्षण करा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों से भी अपील करेंगे कि उनकी नजर में अगर कोई गांव या टोला छूटा हो, जहां सड़क नहीं हो तो इसकी सूचना विभाग को दे.
ये भी पढ़ें: बोले ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज- बाढ़ से ग्रामीण इलाकों की सड़कें ज्यादा हुई क्षतिग्रस्त
ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस का जिम्मा: मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ साथ अनुरक्षण का भी काम किया जाएगा. बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2018 में सड़क की मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई गई थी, उसी के आधार पर ग्रामीण सड़क का मेंटेनेंस किया जाता है. अभी 4000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस का जिम्मा कुछ कंपनी को दिया गया है, जिसे किया जा रहा है. जल्द ही ग्रामीण सड़क के मेंटेनेंस को लेकर नई नीति बनाई जाएगी., विभाग खुद इसका मेंटेनेंस करेगा.
ये भी पढ़ें: मंत्री जयंत राज ने मुखिया के परिजनों से मुलाकात की, कहा- हत्या में शामिल दोषी बचेंगे नहीं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP