ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़.. पटना, रोहतास और भोजपुर के आरोपी गिरफ्तार - ETV BHARAT BIHAR

कोडरमा आरपीएफ को सफलता मिली है. ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का आरपीएफ ने खुलासा किया है. इस कार्रवाई में चोरी के सामान के साथ चार चोर को गिरफ्तार किया है. चार में से तीन चोर बिहार के रहने वाले हैं. ये चलती ट्रेनों में प्लानिंग करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पढ़ें पूरी खबर-

कोडरमा आरपीएफ
कोडरमा आरपीएफ
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:46 AM IST

पटना/कोडरमा- रेलवे सुरक्षा बल (Railway protection Force)ने सफर में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोडरमा आरपीएफ की टीम (Koderma RPF Caught Thieves In Pratap Express) ने ट्रेन में चोर गिरोह का खुलासा किया है. आरपीएफ कोडरमा ने गाड़ी सं-12496 प्रताप एक्सप्रेस से चोरी की गई आभूषणों के बैग को बरामद कर लिया. इस बड़ी कार्रवाई में गिरोह के 4 सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया बैग चोर, धनबाद स्टेशन पर जमकर हुई धुनाई

कोडरमा आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई: जानकारी के अनुसार कोडरमा आरपीएफ को डीएससीआर धनबाद (DSCR DHANWAD)के द्वारा सूचना मिली कि 12496 प्रताप एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 2 और एस 3 से दो यात्री नीरज कुमार व अरुण कुमार रौनियार का ट्रॉली बैग चोरी किया गये. दोनों की ट्रॉली बैग में सोने के जेवरात, लैपटॉप व कीमती सामान मिली. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ कोडरमा, हजारीबाग रोड स्टेशन की आरपीएफ टीम (RPF OF Hazaribagh)के साथ स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की. जानकारी मिली है कि ट्रॉली बैग चोरी करने वाले गिरोह के लोग झुमरीतिलैया के झंडा चौक स्थित छाबड़ा लॉज में ठहरे थे. आरपीएफ कोडरमा ने स्थानीय पुलिस की मदद से छाबड़ा लॉज में छापेमारी की. जहां दोनों ट्रॉली बैग के साथ चोर गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जांच में यह बात सामने आई कि चोर गिरोह वैध टिकट के साथ वर्धमान से कोडरमा तक यात्रा कर रहे थे. गिरफ्तार चोरों के पास सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें- छपरा कचहरी पर GRP और RPF ने चलाया समकालीन अभियान, आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई

गिरफ्तार हुए शातिर- गिरफ्तार चोरों की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मंटू कुमार, मो निशार के रूप में हुई.ये लोग बिहार के रोहतास, पटना और भोजपुर के रहने वाले हैं. चोर गिरोह का खुलासा होने पर पूछताछ में बताया कि ये लोग सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल व अन्य शहरों में प्लान के मुताबिक चोरी करते हैं. चोरों के पास से बरामद किए गए सामानों की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई. फिलहाल बरामद सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना/कोडरमा- रेलवे सुरक्षा बल (Railway protection Force)ने सफर में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोडरमा आरपीएफ की टीम (Koderma RPF Caught Thieves In Pratap Express) ने ट्रेन में चोर गिरोह का खुलासा किया है. आरपीएफ कोडरमा ने गाड़ी सं-12496 प्रताप एक्सप्रेस से चोरी की गई आभूषणों के बैग को बरामद कर लिया. इस बड़ी कार्रवाई में गिरोह के 4 सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया बैग चोर, धनबाद स्टेशन पर जमकर हुई धुनाई

कोडरमा आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई: जानकारी के अनुसार कोडरमा आरपीएफ को डीएससीआर धनबाद (DSCR DHANWAD)के द्वारा सूचना मिली कि 12496 प्रताप एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस 2 और एस 3 से दो यात्री नीरज कुमार व अरुण कुमार रौनियार का ट्रॉली बैग चोरी किया गये. दोनों की ट्रॉली बैग में सोने के जेवरात, लैपटॉप व कीमती सामान मिली. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ कोडरमा, हजारीबाग रोड स्टेशन की आरपीएफ टीम (RPF OF Hazaribagh)के साथ स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की. जानकारी मिली है कि ट्रॉली बैग चोरी करने वाले गिरोह के लोग झुमरीतिलैया के झंडा चौक स्थित छाबड़ा लॉज में ठहरे थे. आरपीएफ कोडरमा ने स्थानीय पुलिस की मदद से छाबड़ा लॉज में छापेमारी की. जहां दोनों ट्रॉली बैग के साथ चोर गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. जांच में यह बात सामने आई कि चोर गिरोह वैध टिकट के साथ वर्धमान से कोडरमा तक यात्रा कर रहे थे. गिरफ्तार चोरों के पास सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें- छपरा कचहरी पर GRP और RPF ने चलाया समकालीन अभियान, आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई

गिरफ्तार हुए शातिर- गिरफ्तार चोरों की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मंटू कुमार, मो निशार के रूप में हुई.ये लोग बिहार के रोहतास, पटना और भोजपुर के रहने वाले हैं. चोर गिरोह का खुलासा होने पर पूछताछ में बताया कि ये लोग सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल व अन्य शहरों में प्लान के मुताबिक चोरी करते हैं. चोरों के पास से बरामद किए गए सामानों की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई. फिलहाल बरामद सामानों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.