ETV Bharat / state

बोले नंदकिशोर यादव- निर्धन और असहाय की मदद करना ही इंसानियत का मूल मकसद है - road construction minister nandkishore Yadav

रोटरी क्लब ने हमेशा से ही निर्धन और असहाय लोगों की मदद की है. लोगों को आंखों में रोशनी देना का काम किया है.

patna
ऑपरेशन शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 9:22 AM IST

पटनाः सेवा ही धर्म है, इसी मूल मन्त्रों के साथ रोटरी सिटी सम्राट पटनासिटी ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे.

'रोटरी क्लब ने हमेशा असहाय लोगों की मदद की है'
उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आंख है तो सब कुछ है नहीं तो इस शरीर का कोई महत्व नहीं है, इसलिय निर्धन और असहाय लोगों की मदद करना ही इंसानियत का मूल मकसद है. रोटरी क्लब ने हमेशा से ही निर्धन और असहाय लोगों की मदद की है. लोगों को आंखों में रोशनी देने का काम किया है.

रोटरी सिटी सम्राट पटनासिटी में ऑपरेशन शिविर का आयोजन

500 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
नंदकिशोर यादव ने कहा कि रोटरी क्लब का मकसद ही समाज के सभी वर्गों को मदद करना,उनके हर सुख दुख में साथ रहना और उनकी बुनयादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना यही क्लब का मकसद है. आज उसी कड़ी में रोटरी क्लब के अधीनस्थ रोटरी सिटी सम्राट के जरिए आई कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 500 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन नि:शुल्क होगा.

patna
मंच पर नंदकिशोर यादव व अन्य

'जरूरत पड़ी तो और हॉस्पिटल खोलेगा रोटरी'
वहीं, दूसरी ओर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका ने कहा कि रोटरी सिटी सम्राट ने लगभग 500 निर्धन और असहाय लोगों के बीच दिव्य दृष्टि देने का संकल्प लिया है, वो दो दिनों में पूरा हो जायेगा. यानी सभी लोगो को आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर समुचित लेंस लगाकर दृष्टि दी जायेगी.

patna
नंदकिशोर यादव, पथनिर्माण मंत्री

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का बयान
गोपाल खेमका ने कहा कि इंसान और इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं है. इस क्लब का मकसद है जन कल्याण करना, इसलिय पूरे बिहार में रोटरी क्लब के दर्जनों आई हॉस्पिटल हैं. जरूरत पड़ी तो और भी हॉस्पिटल खुलेंगे. लेकिन अब बिना रौशनी के कोई भी नहीं रहेगा. सबके जीवन में प्रकाश आयेगा और अंधेरा जायेगा.

पटनाः सेवा ही धर्म है, इसी मूल मन्त्रों के साथ रोटरी सिटी सम्राट पटनासिटी ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे.

'रोटरी क्लब ने हमेशा असहाय लोगों की मदद की है'
उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आंख है तो सब कुछ है नहीं तो इस शरीर का कोई महत्व नहीं है, इसलिय निर्धन और असहाय लोगों की मदद करना ही इंसानियत का मूल मकसद है. रोटरी क्लब ने हमेशा से ही निर्धन और असहाय लोगों की मदद की है. लोगों को आंखों में रोशनी देने का काम किया है.

रोटरी सिटी सम्राट पटनासिटी में ऑपरेशन शिविर का आयोजन

500 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
नंदकिशोर यादव ने कहा कि रोटरी क्लब का मकसद ही समाज के सभी वर्गों को मदद करना,उनके हर सुख दुख में साथ रहना और उनकी बुनयादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना यही क्लब का मकसद है. आज उसी कड़ी में रोटरी क्लब के अधीनस्थ रोटरी सिटी सम्राट के जरिए आई कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 500 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन नि:शुल्क होगा.

patna
मंच पर नंदकिशोर यादव व अन्य

'जरूरत पड़ी तो और हॉस्पिटल खोलेगा रोटरी'
वहीं, दूसरी ओर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका ने कहा कि रोटरी सिटी सम्राट ने लगभग 500 निर्धन और असहाय लोगों के बीच दिव्य दृष्टि देने का संकल्प लिया है, वो दो दिनों में पूरा हो जायेगा. यानी सभी लोगो को आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर समुचित लेंस लगाकर दृष्टि दी जायेगी.

patna
नंदकिशोर यादव, पथनिर्माण मंत्री

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का बयान
गोपाल खेमका ने कहा कि इंसान और इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं है. इस क्लब का मकसद है जन कल्याण करना, इसलिय पूरे बिहार में रोटरी क्लब के दर्जनों आई हॉस्पिटल हैं. जरूरत पड़ी तो और भी हॉस्पिटल खुलेंगे. लेकिन अब बिना रौशनी के कोई भी नहीं रहेगा. सबके जीवन में प्रकाश आयेगा और अंधेरा जायेगा.

Intro:आँखों मे प्रकाश है तो सब जगह उजियारा है नही तो अपना शरीर के साथ अपना भी पराया हो जाता है।रोटरी सिटी सम्राट लगभग 500 निर्धन असहाय लोगो के वीच दिव्य दृष्टि देने का जो संकल्प लिया है वो दो दिनों में पूरा हो जायेगा यानी सभी लोगो को आँख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर समुचित लेंस लगाकर लोगो को दिव्य दृष्टि दिया जायेगा।Body:स्टोरी:-सेवा ही धर्म है।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-22-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,सेवा ही धर्म है उस मूल मन्त्रो के साथ रोटरी सिटी सम्राट ने निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच व लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया।इस शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया साथ ही मुख्यातिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्टिक गवर्नल गोपाल खेमका समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्तिथ रहे।पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आँख है तो सब कुछ है नही तो यह शरीर का कोई महत्व नही है इसलिय निर्धन,असहाय लोगो को रौशनी देना ही इंसानियत का मूल्य मकसद है और यही मानवता का धर्म है।वही दूसरी ओर क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर गोपाल खेमका ने कहा कि इंसान और इंसानियत से बड़ा सेवा कोई नही है और इस क्लब के मकसद है जन कल्याण करना इसलिय पूरे बिहार में रोटरी क्लब के दर्जनों आई हॉस्पिटल है और भी जरूरत पड़े तो और भी खुलेगा लेकिन अब बिना रौशनी के कोई भी नही रहेगी सबके जीवन मे प्रकाश आयेगा और अंधेरा जायेगा।
बाईट(नंदकिशोर यादव-पथ निर्माण मंत्री बिहार और गोपाल खेमका-डिस्ट्रिक गवर्नर रोटरी क्लब)Conclusion:रोटरी क्लब का मकसद ही समाज के सभी वर्गों को मदद करना,उनके हर सुखदुख में साथ रहना और उनके बुनयादी सुविधाओ को उपलब्ध कराना यही क्लब का मकसद है।आज उसी कड़ी में रोटरी क्लब के अधीनस्थ रोटरी सिटी सम्राट के द्वारा आई कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 500 मरीजो को मोतियाविन्द का सफल ऑपरेशन निशुल्क होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.