पटनाः सेवा ही धर्म है, इसी मूल मन्त्रों के साथ रोटरी सिटी सम्राट पटनासिटी ने निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे.
'रोटरी क्लब ने हमेशा असहाय लोगों की मदद की है'
उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आंख है तो सब कुछ है नहीं तो इस शरीर का कोई महत्व नहीं है, इसलिय निर्धन और असहाय लोगों की मदद करना ही इंसानियत का मूल मकसद है. रोटरी क्लब ने हमेशा से ही निर्धन और असहाय लोगों की मदद की है. लोगों को आंखों में रोशनी देने का काम किया है.
500 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
नंदकिशोर यादव ने कहा कि रोटरी क्लब का मकसद ही समाज के सभी वर्गों को मदद करना,उनके हर सुख दुख में साथ रहना और उनकी बुनयादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना यही क्लब का मकसद है. आज उसी कड़ी में रोटरी क्लब के अधीनस्थ रोटरी सिटी सम्राट के जरिए आई कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 500 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन नि:शुल्क होगा.
'जरूरत पड़ी तो और हॉस्पिटल खोलेगा रोटरी'
वहीं, दूसरी ओर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका ने कहा कि रोटरी सिटी सम्राट ने लगभग 500 निर्धन और असहाय लोगों के बीच दिव्य दृष्टि देने का संकल्प लिया है, वो दो दिनों में पूरा हो जायेगा. यानी सभी लोगो को आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर समुचित लेंस लगाकर दृष्टि दी जायेगी.
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का बयान
गोपाल खेमका ने कहा कि इंसान और इंसानियत से बड़ी कोई सेवा नहीं है. इस क्लब का मकसद है जन कल्याण करना, इसलिय पूरे बिहार में रोटरी क्लब के दर्जनों आई हॉस्पिटल हैं. जरूरत पड़ी तो और भी हॉस्पिटल खुलेंगे. लेकिन अब बिना रौशनी के कोई भी नहीं रहेगा. सबके जीवन में प्रकाश आयेगा और अंधेरा जायेगा.