-
सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। #Bihar pic.twitter.com/WQXy2Di3zR
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। #Bihar pic.twitter.com/WQXy2Di3zR
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2023सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। #Bihar pic.twitter.com/WQXy2Di3zR
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2023
पटनाः पिछले दिनों राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूजा अर्चना के लिए सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे थे, वहां उन्होंने परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया था. इस दौरान अरघा में ही पूजा के बाद हाथ धोते लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बचाव में बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ेंः रोहिणी अचार्य हैं 'आयरन लेडी', RJD नेत्री अंजना गांधी ने दी संज्ञा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीरः दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर पूजा करने पहुंची थी भगवान शंकर पर अभिषेक के बाद लालू प्रसाद यादव की वीडियो अरघा में ही पूजा के बाद हाथ धोते वायरल हुई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं और कमेंट का दौर शुरू हो गया.
पिता के बचाव में उतरी बेटी रोहिणी आचार्यः सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पिता के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गईं. रोहिणी आचार्य ने एक दूसरा वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूजा के बाद अरघा में ही हाथ धोते दिखाया गया है.
-
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का कारनामा देखिये-भाजपा के लोग सर्वशक्तिमान है, इनके लिए सब पाप पुण्य हो जाता है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह तो सिर्फ हाथ धुलरहे हैं यदि अपने चरण धुलते या अन्य क्रिया भी शिवलिंग पर अर्पित कर सकते है
इनके लिए सात खून माफ़ है pic.twitter.com/XyfoFsLzu4
">उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का कारनामा देखिये-भाजपा के लोग सर्वशक्तिमान है, इनके लिए सब पाप पुण्य हो जाता है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 4, 2023
यह तो सिर्फ हाथ धुलरहे हैं यदि अपने चरण धुलते या अन्य क्रिया भी शिवलिंग पर अर्पित कर सकते है
इनके लिए सात खून माफ़ है pic.twitter.com/XyfoFsLzu4उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का कारनामा देखिये-भाजपा के लोग सर्वशक्तिमान है, इनके लिए सब पाप पुण्य हो जाता है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 4, 2023
यह तो सिर्फ हाथ धुलरहे हैं यदि अपने चरण धुलते या अन्य क्रिया भी शिवलिंग पर अर्पित कर सकते है
इनके लिए सात खून माफ़ है pic.twitter.com/XyfoFsLzu4
मामले पर बोलने से बच रहे नेताः हालांकि इस मामले पर राजनीतिक जगत से जुड़े लोग फिलहाल कुछ बोलने से बच रहे हैं. भाजपा के भी किसी बड़े नेताओं ने कुछ नहीं कहा है और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. नेता इस मसले पर बोलने से बच रहे हैं.
अक्सर पिता की ढाल बनती हैं रोहिणीः आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य अपने पिता की लाडली बेटी हैं. वो हमेशा अपने पिता के बचाव में नजर आती है. लालू यादव के खिलाफ उठे किसी भी आरोपों और कमेंट का वो सोशल मीडिया पर तुरंत जवाब देती हैं. रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को अपनी एक किडनी दान की थी, जिसके बाद अब लालू यादव स्वस्थ हैं. रोहिणी के इस फैसले की हर जगह तारीफ हुई थी.