पटना (मसौढ़ी): मसौढ़ी प्रखंड के धनरूआ थाना अंतर्गत बिहार बिजली विभाग के निर्माणाधीन पावर ग्रिड साइट में शनिवार की रात तकरीबन दो दर्जन से अधिक की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने 4 अभियंता, दो सिक्योरिटी गार्ड और 15 मजदूर को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख का कॉपर तार, तांबा का प्लेट और बिजली के उपकरण की डकैती की. साथ ही डकैत 10 हजार रुपए नगद और मोबाइल भी छीन कर ले गए. अपराधियों की संख्या तकरीबन 30 की बताई जा रही है. मामले की सूचना पाकर घंटो बाद पहुंची धनरूआ पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - फ्रिज मैकेनिक बनकर आए लुटेरे, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनरूआ अंजनी गांव के समीप वीजीआईएस और सबस्टेशन जक्कनपुर का निर्माण कार्य बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड और गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी लिमिटेड कंपनी के द्वारा हो रहा है. शनिवार की रात करिब 2 दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड और मजदूरों को अपने कब्जे में लेकर 2 घंटे तक लूटपाट करते रहे.
बताया जाता है कि उस नवनिर्मित ग्रीड में 15 मजदूर और 4 इंजीनियर थे. अपराधियों ने सभी का हाथ पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद बिजली पावर ग्रिड में महंगे बिजली के उपकरण और तांबा का प्लेट समेत कई सामान को पिकअप वैन पर लोड कर फरार हो गए. इस घटना के तकरीबन ढाई घंटे के बाद धनरूआ पुलिस की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर डीएसपी समेत चार थानों के पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू की.
यह भी पढ़ें - जिस गाड़ी को लूटना था उसे पहले भाड़े पर बुक किया, फिर ड्राइवर को उतारकर फरार हो गए लुटेरे
15 मोबाइल बरामद, 6 से पूछताछ जारी
मसौढ़ी डीएसपी सोनू कुमार राय की माने तो पुलिस की छानबीन चल रही है. 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है कि अपराधियों ने मजदूरों को बंधक बनाकर 15 मोबाइल और बिजली उपकरण की लूटपाट किए थे. दोनों गार्ड के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 15 मोबाइल एक झोंपड़ी से बरामद किया गया है. हालांकि, इस पूरे लूट की घटना में पुलिस की गश्ती पर भी सवालिया निशान उठ रहा है.