पटनाः राजधानी में पुलिस की शिथिलता का फायदा एक बार फिर अपराधियों ने उठाया है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबीघा का है. जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से दो लाख रूपये लूट कर फरार हो गए.
दो लाख रूपये की लूट
घटना के संबंध में लखनीबीघा निवासी पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वो खगौल थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रूपए निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी लखनीबीघा कोल्ड स्टोरेज के पास स्कूल से आ रही दो लड़कियों ने कहा कि उनका रुपया गिर गया है. जिसके बाद वो साइकिल लगाकर सड़क पर गिरा रुपया उठाने लगे. जिसके बाद अचानक बाइक सवार दो लोग वहां आये और 2 लाख से भरा झोला लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित अशोक कुमार मामले की शिकायत करने दानापुर थाना पहुंचे, तो वहां से उन्हें मामला खगौल थाना का बताकर वहां भेज दिया गया. लेकिन खगौल पुलिस ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए पीड़ित को वापस दानापुर थाना भेज दिया. फिर दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एक-दूसरे की सहमति से सीमा विवाद समाप्त करते हुए दानापुर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.