ETV Bharat / state

ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार - Robbery disclosed in Bihta police station area

राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में शामिल चार अपराधियों को लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में शामिल दो अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को ज्वेलरी दुकान में हुई लूट (Robbery in Jewelery Shop) और दुकानदार की हत्या (Murder of Shopkeeper) के मामले का पटना एसएसपी ने उद्भेदन किया है (SSP Disclosed the Incident). इस मामले में शामिल चार अपराधियों को लूटे गए ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में उपयोग किये गये दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हालांकि लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल दो बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पटना एसएसपी का दावा है कि जल्द ही फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गयी थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का हुलिया कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए इन अपराधियों की पहचान की गयी. टीम को यह जानकारी मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भगवतीपुर गांव की घेराबंदी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधियों के नाम दीपक झा, राहुल कुमार, विशाल कुमार उर्फ आलोक राज उर्फ नवाब और पंकज कुमार है. सख्ती से पूछताछ करने पर इन अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र में हुए ज्वेलरी लूट कांड और हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर लूटे गए सोने जैसे आभूषण और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में शामिल अन्य दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: बैंकिंग धोखाधड़ी के नए मॉड्यूल का खुलासा, 82 लाख रुपये बरामद, 4 गिरफ्तार

बता दें कि 10 अगस्त को दुकानदार मंटू कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे, उसी समय तीन बाइकों पर आधा दर्जन अपराधी दुकान में पहुंचे और बाहर बैठे कर्मचारी नीरज कुमार पर बंदूक के बट से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में घुसकर मंटू कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें मंटू कुमार को गोली लग गई. गोली मारने के बाद अपराधी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे.

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को ज्वेलरी दुकान में हुई लूट (Robbery in Jewelery Shop) और दुकानदार की हत्या (Murder of Shopkeeper) के मामले का पटना एसएसपी ने उद्भेदन किया है (SSP Disclosed the Incident). इस मामले में शामिल चार अपराधियों को लूटे गए ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में उपयोग किये गये दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हालांकि लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल दो बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पटना एसएसपी का दावा है कि जल्द ही फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गयी थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का हुलिया कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए इन अपराधियों की पहचान की गयी. टीम को यह जानकारी मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भगवतीपुर गांव की घेराबंदी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधियों के नाम दीपक झा, राहुल कुमार, विशाल कुमार उर्फ आलोक राज उर्फ नवाब और पंकज कुमार है. सख्ती से पूछताछ करने पर इन अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र में हुए ज्वेलरी लूट कांड और हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर लूटे गए सोने जैसे आभूषण और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में शामिल अन्य दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: बैंकिंग धोखाधड़ी के नए मॉड्यूल का खुलासा, 82 लाख रुपये बरामद, 4 गिरफ्तार

बता दें कि 10 अगस्त को दुकानदार मंटू कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे, उसी समय तीन बाइकों पर आधा दर्जन अपराधी दुकान में पहुंचे और बाहर बैठे कर्मचारी नीरज कुमार पर बंदूक के बट से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में घुसकर मंटू कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें मंटू कुमार को गोली लग गई. गोली मारने के बाद अपराधी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.