ETV Bharat / state

पटना में लूटपाट करने वाले छह बदमाश धराए, फेरी वाला बनकर करता था लूटपाट

पटना में फेरीवाला बनकर लूटपाट के साथ स्मैक का कारोबार करने वाले तिवारी के गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आर ब्लाॅक के पास इस गिरोह ने ठिकाना बना रखा था. यहीं से गांजा और स्मैक का धंधा करता था. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manav Jeet Singh Dhillon) ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में लूटपाट करने वाले छह बदमाश धराए
पटना में लूटपाट करने वाले छह बदमाश धराए
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 8:39 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में फेरी वाला बनकर सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक बस्ती में छुपकर रहने वाले बरौनी थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गैंग के छह अपराधियों को सचिवालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार (Robber gang members arrested in Patna) किया है. इसकी जानाकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी. गिरोह राजधानी पटना में रहकर स्मैक, गांजा का कारोबार करने के साथ-साथ बैंक से निकलने वाले लोगों के बैग को काटकर बैग में रखे रुपए को गायब कर चंपत हो जाया करते थे.

ये भी पढ़ेंः मरीज बनकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 8 गिरफ्तार, मिले बहुत गहने

आर ब्लाॅक स्लम में रहते थे बदमाश: सचिवालय थाना क्षेत्र में फेरीवाला बन कर आर ब्लॉक स्लम बस्ती में रहने वाले तिवारी गैंग के छह लुटेरों को सचिवालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और गांजे की खेप भी बरामद हुई है. इस गिरोह के सदस्य राजधानी पटना में रहकर स्मैक और गांजे का कारोबार भी चला रहा था.

बरौनी का रहने वाला है तिवारी गैंगः पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने इस गिरोह के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह तिवारी गैंग मूल रूप से बरौनी का है और बरौनी से निकलकर इस गिरोह में शामिल अपराधी छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. हाल के दिनों में इस गिरोह के लोगों ने सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्लम इलाके में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और इसी स्लम बस्ती में किराए का घर लेकर यहीं से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था.

लूट के साथ गांजा भी बेचते थे अपराधीः एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लूटपाट के साथ-साथ येलोग स्मैक और गांजा बेचने का काम भी कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सचिवालय आर ब्लॉक स्लम बस्ती से तिवारी गिरोह के इन सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"यह तिवारी गैंग मूल रूप से बरौनी का है और बरौनी से निकलकर इस गिरोह में शामिल अपराधी छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्लम इलाके में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और यहीं से लूट और स्मैक और गांजा का कारोबार करता था" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में फेरी वाला बनकर सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक बस्ती में छुपकर रहने वाले बरौनी थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गैंग के छह अपराधियों को सचिवालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार (Robber gang members arrested in Patna) किया है. इसकी जानाकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी. गिरोह राजधानी पटना में रहकर स्मैक, गांजा का कारोबार करने के साथ-साथ बैंक से निकलने वाले लोगों के बैग को काटकर बैग में रखे रुपए को गायब कर चंपत हो जाया करते थे.

ये भी पढ़ेंः मरीज बनकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 8 गिरफ्तार, मिले बहुत गहने

आर ब्लाॅक स्लम में रहते थे बदमाश: सचिवालय थाना क्षेत्र में फेरीवाला बन कर आर ब्लॉक स्लम बस्ती में रहने वाले तिवारी गैंग के छह लुटेरों को सचिवालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से भारी मात्रा में स्मैक और गांजे की खेप भी बरामद हुई है. इस गिरोह के सदस्य राजधानी पटना में रहकर स्मैक और गांजे का कारोबार भी चला रहा था.

बरौनी का रहने वाला है तिवारी गैंगः पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने इस गिरोह के पकड़े जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह तिवारी गैंग मूल रूप से बरौनी का है और बरौनी से निकलकर इस गिरोह में शामिल अपराधी छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. हाल के दिनों में इस गिरोह के लोगों ने सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्लम इलाके में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और इसी स्लम बस्ती में किराए का घर लेकर यहीं से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था.

लूट के साथ गांजा भी बेचते थे अपराधीः एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि लूटपाट के साथ-साथ येलोग स्मैक और गांजा बेचने का काम भी कर रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सचिवालय आर ब्लॉक स्लम बस्ती से तिवारी गिरोह के इन सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"यह तिवारी गैंग मूल रूप से बरौनी का है और बरौनी से निकलकर इस गिरोह में शामिल अपराधी छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्लम इलाके में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और यहीं से लूट और स्मैक और गांजा का कारोबार करता था" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.