ETV Bharat / state

VIDEO : पटना के फुलवारीशरीफ में बवाल, युवक की हत्या पर भड़के लोग - etv bharat bihar

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना (Phulwari sharif police station) अंतर्गत गोविंदपुर में दो दिन पहले गोली मारकर सूरज कुमार की हत्या हो गयी थी. इसके विरोध में मृतक के परिजन और गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने शनिवार की सुबह-सुबह फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर को जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

फुलवारी शरीफ में हत्या के विरोध में प्रदर्शन
फुलवारी शरीफ में हत्या के विरोध में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 2:29 PM IST

पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम (Road Jam In Phulwarisharif) किया गया. बीते दो दिनों पहले हुए युवक सूरज की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. जिले के फुलवारी शरीफ थाने पर लोगों ने मेन गेट का घेराव किया. युवक सूरज की हत्या के विरोध में गिरफ्तार किये गये पिता और पुत्र को प्रदर्शनकारियों ने अपने हवाले करने की मांग की. वहीं पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो फिर अंत में थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ लाठी डंडे से सारे लोगों को खदेड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

प्रदर्शनकारियों ने जाम कर किया विरोध प्रदर्शन: बता दें, जिले के फुलवारीशरीफ थाने के अंतर्गत गोविंदपुर निवासी सूरज कुमार के हत्या के विरोध में परिजनों और उनके साथियों ने सड़क पर आगजनी कर दी और सड़कों को जाम कर दिया. फुलवारी पुलिस थाना के मेन गेट को भी प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने लोगों से शांत रहने की अपील की उसके बावजूद हंगामा करते रहे. फिर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ लाठियों की सहायता से सारे लोगों को खदेड़ दिया. उसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने एक पुलिसकर्मी को ड्यूटी आने समय थाने के नजदीक ही पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस वाले से ही प्रदर्शनकारी उलझ पड़े. पुलिसकर्मी ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग उससे उलझ पड़े. पुलिस ने अपनी जान बचाई और वहां से जैसे तैसे भाग निकली.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी, इलाके में तनाव

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग: लोगों ने आरोपियों को अपने हवाले करने की मांग की लेकिन पुलिस ने छानबीन के बाद पिता पुत्र को जेल भेजने की तैयारी करने की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन के आक्रोश को देखते हुए हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के परिवार को सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. बता दें कि इससे एक दिन पहले मृतक के आक्रोशित परिजन हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के घर को आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर वहां पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.


पटना: राजधानी पटना में युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम (Road Jam In Phulwarisharif) किया गया. बीते दो दिनों पहले हुए युवक सूरज की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन भी किया. जिले के फुलवारी शरीफ थाने पर लोगों ने मेन गेट का घेराव किया. युवक सूरज की हत्या के विरोध में गिरफ्तार किये गये पिता और पुत्र को प्रदर्शनकारियों ने अपने हवाले करने की मांग की. वहीं पुलिसवालों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए तो फिर अंत में थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ लाठी डंडे से सारे लोगों को खदेड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

प्रदर्शनकारियों ने जाम कर किया विरोध प्रदर्शन: बता दें, जिले के फुलवारीशरीफ थाने के अंतर्गत गोविंदपुर निवासी सूरज कुमार के हत्या के विरोध में परिजनों और उनके साथियों ने सड़क पर आगजनी कर दी और सड़कों को जाम कर दिया. फुलवारी पुलिस थाना के मेन गेट को भी प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने लोगों से शांत रहने की अपील की उसके बावजूद हंगामा करते रहे. फिर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ लाठियों की सहायता से सारे लोगों को खदेड़ दिया. उसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने एक पुलिसकर्मी को ड्यूटी आने समय थाने के नजदीक ही पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस वाले से ही प्रदर्शनकारी उलझ पड़े. पुलिसकर्मी ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग उससे उलझ पड़े. पुलिस ने अपनी जान बचाई और वहां से जैसे तैसे भाग निकली.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी, इलाके में तनाव

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग: लोगों ने आरोपियों को अपने हवाले करने की मांग की लेकिन पुलिस ने छानबीन के बाद पिता पुत्र को जेल भेजने की तैयारी करने की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन के आक्रोश को देखते हुए हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के परिवार को सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. बता दें कि इससे एक दिन पहले मृतक के आक्रोशित परिजन हत्याकांड में गिरफ्तार पिता पुत्र के घर को आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर वहां पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.


Last Updated : Jun 25, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.