पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना अंतर्गत मधुबन गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार एक बीएसएफ जवान की पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, जवान का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्कॉर्पियो चालक फरार
पटना-अरवल सोन नहर मार्ग पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक में टक्कर मारकर सोन नहर में पलट गई. इससे बाइक पर सवार मां और बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, स्कॉर्पियो में सवार ड्राइवर सहित उसमें सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मां और बेटे को पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक घायल युवक पटना हाइटेक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
चालक की तलाश कर रही पुलिस
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है. बता दें कि मृतक विमला देवी के पति कमलेश कुमार सिंह बीएसएफ के जवान हैं. जो अभी झारखंड में तैनात हैं. दोनों मां और बेटा बिहटा में रहते थे. जहां उनका बेटा अंकित पढ़ाई लिखाई करता था. रविवार को दोनों बिहटा से बाइक से अरवल के बाजितपुर मठिया अपने घर जा रहे थे.