पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हो गया. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में जीवक हार्ट अस्पताल के सामने राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के पास पुलिस का बोर्ड लगा स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी. इस घटना में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO में देखें मौत का खौफनाक मंजर, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला
इस हादसे के बाद भाग रहे स्कॉर्पियों को स्थानीय लोगों ने रोक लिया. स्कॉर्पियो में ड्राइवर सहित एक पुलिस कर्मी सवार था. जो मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोगों के मुताबिक पुलिस का बोर्ड लगे स्कॉर्पियो में ड्राइवर सहित एक पुलिसकर्मी सवार था, जो घटना के बाद भाग गया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. लोगों का आरोप है कि पुलिस करीब एक घण्टे विलंब से घटना स्थल पर पहुंची. इधर गंभीर रूप से घायल छात्रा का इलाज पास के ही निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि वाहन जब्त कर ट्रैफिक विभाग को जानकारी दे दी गई है. दोषियों पर सख्त करवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP