पटना: राजधानी पटना के दानापुर में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पटना दानापुर खगौल रोड स्थित संत कैरेंस स्कूल के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार बेलगाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गयी.
पटना में दो युवक की मौत: मृतक का पहचान खगौल के नेउरा कॉलोनी निवासी स्व स्वपन मंडल के 22 वर्षीय शिवम मंडल और उसके दोस्त अमित कुमार, पिता अरूण कुमार शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई. बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. मौत की सूचना मिलते शिवम और अमित के परिजनों चित्कार कर उठे और घर पर मातम पसरा गया. नया साल की खुशी गम में बदल गई.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर: मृतक शिवम के भाई शुभम मंडल ने बताया कि "रविवार की रात्रि करीब साढे़ बारह बजे उसके मोबाइल फोन पर मोनी का कॉल कर बुलाया था. मेरे भाई अपने दोस्त अमित कुमार लखनीबिगहा निवासी के साथ बाइक से दानापुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खगौल रोड के संत कैरेंस स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने मेरे भाई के बाइक के सामने से धक्का मारा दिया. जिससे मेरे भाई व उसके दोस्त का घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई."
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी: उन्होंने बताया कि देर रात पुलिस ने फोन पर सूचना दिया कि शिवम व अमित की मौत हो गई है. सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो भाई शिवम व अमित के शव को देखकर परिजनों चित्कार कर उठे. पटना दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि "देर रात अज्ञात वाहन से धक्का लगाने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है." वहीं यातायात प्रभारी थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें
बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर
पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार