पटनाः आगामी शिक्षा सुधार सप्ताह को लेकर रालोसपा की ओर से बिहटा में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता युवा रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोज कांत ने की.
बिहार में विधानसभा चुनाव होना तय हो गया है. जिसे लेकर सभी पार्टियां अपने मुद्दे को लेकर तैयारी में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में बिहटा प्रखंड में रविवार को सिकंदरपुर गांव में रालोसपा पार्टी के पटना पश्चिमी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा रालोसपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मनोज कांत ने की.
मशाल जुलूस की तैयारी को लेकर बैठक
यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवाहन पर पूरे बिहार में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर संध्या 6:00 बजे जिला मुख्यालय से निकलने वाले मशाल जुलूस की तैयारी को लेकर की गई थी. पार्टी की ओर से 5 सितंबर को पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती और अमर शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस पर राज्य में शिक्षा सुधार का संकल्प को लेते हुए मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया गया है.
हर ब्लाक में निकलेगा मशाल जुलूस
इसके अलावा 6 सितंबर से 10 सितंबर तक राज्य के हर जिले प्रखंड मुख्यालय पर 6 बजे से मशाल जुलूस निकाला जाएगा. शिक्षा सुधार पखवाड़ा का समापन 11 सितंबर को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस के साथ किया जाएगा.
प्रखंड में नए चेहरों को दी गई जगह
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवाहन पर पार्टी ने आगामी 5 सितंबर से शिक्षा सुधार सप्ताह का आयोजन पूरे बिहार में करने जा रही है. जिसको लेकर बिहटा में बैठक की गई और इसे लेकर रणनीति भी तय की गई. साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के विस्तार को लेकर पटना पश्चिमी भाग में प्रखंड में नए चेहरों को भी जगह दी गई है.
शिक्षा सुधार के लिए संकल्पित है पार्टी
बताते दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अनवरत संघर्ष करते हुए बिहार में शिक्षा सुधार के लिए संकल्पित है. पार्टी का कहना है कि जब तक बिहार में शिक्षा का सुधार नहीं होगा तब तक बिहार विकसित नहीं होगा. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का ऐलान है कि "बटन दबाने का पहला आधार शिक्षा सुधार".