नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि सुशांत राजपूत मामले में अब सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है. सीबीआई विश्व की प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और भारत के सर्वोच्च इन्वेस्टिगेशन एजेंसी है.
'सीबीआई जांच में नहीं बचेगा कोई'
माधव आनंद ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों चाहने वाले और उनके परिजनों को न्याय मिलेगा. कितने भी बड़े लोग क्यों ना हो? अगर वह साजिश में सम्मिलित हैं, तो सीबीआई उनको सलाखों के पीछे रखने का काम करेगी. महासचिव माधव आनंद ने कहा कि चाहे कितना भी ताकतवर व्यक्ति हो, सीबीआई जांच में कोई भी बचने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सुशांत राजपूत ने बिना गॉडफादर के अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था.
ईडी कर रही पूछताछ
वहीं इस केस में ईडी की भी एंट्री हो चुकी है. ईडी भी अपने तरीके से जांच कर रही है. सुशांत के पिता ने बिहार में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आज रिया से ईडी पूछताछ कर रही है. सुबह से ही रिया से मुंबई में पूछताछ जारी है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके पैसे हड़पने का आरोप है. बता दें यह घटना पूरे देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरे देशभर के लोगों में नाराजगी है. सब चाहते हैं कि सुशांत मामले में सच सामने आए और उनके परिजन को न्याय मिले.