ETV Bharat / state

माधव आनंद का तंज- NDA ने दिया बिहार को बाढ़, कोरोना और चमकी जैसी समस्याएं

माधव आनंद ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लाश पड़ी हुई है और लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है. पीपीई किट, वेंटिलेटर की कमी है.

माधव आनंद
माधव आनंद
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बिहार में तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कई अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं. इसके बाद भी अस्पतालों की स्थिति भयावह बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से पूछना चाहता हूं कि क्या यही सुंदर बिहार की परिकल्पना अपना की है? बिहार को आपने किस जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है? बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों की जो व्यवस्था है. वह देखकर शर्म आती है.

'ध्यान भटकाना चाहती है सरकार'
माधव आनंद ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लाश पड़ी हुई है और लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है. पीपीई किट, वेंटिलेटर की कमी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार अपनी नाकामियां से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आरजेडी के 15 साल के शासन काल का हिसाब मांगती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गलत कारणों से चर्चा का केंद्र बना रहता बिहार'
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार ने अच्छा काम किया होता, सुंदर बिहार की जो परिकल्पना थी. वैसा सुंदर बिहार बनाया होता, तो बिहार में इतनी भयावह स्थिति नहीं होती. गलत कारणों से पूरे देश भर में बिहार चर्चा का केंद्र बना रहता है. चमकी बुखार, बाढ़ या कोरोना की बात हो, तरह तरह की समस्याएं एनडीए की सरकार ने बिहार को देने का काम किया है.

'कोरोना और बाढ़ से हालात बद से बदतर'
माधव आनंद ने कहा कि एनडीए सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन जनीनी हकीकत यह है कि इस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है, बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. अब बिहार की जनता एनडीए को ठगने का काम करेगी. बता दें बिहार में कोरोना व बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना से अबतक 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, 250 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें सूबे में बाढ़ का पानी 11 जिलों में फैल गया है जिससे 15 लाख की आबादी प्रभावित हुई है.

नई दिल्ली/पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बिहार में तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कई अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं. इसके बाद भी अस्पतालों की स्थिति भयावह बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से पूछना चाहता हूं कि क्या यही सुंदर बिहार की परिकल्पना अपना की है? बिहार को आपने किस जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है? बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन इसके बावजूद अस्पतालों की जो व्यवस्था है. वह देखकर शर्म आती है.

'ध्यान भटकाना चाहती है सरकार'
माधव आनंद ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लाश पड़ी हुई है और लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है. पीपीई किट, वेंटिलेटर की कमी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार अपनी नाकामियां से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आरजेडी के 15 साल के शासन काल का हिसाब मांगती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गलत कारणों से चर्चा का केंद्र बना रहता बिहार'
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार ने अच्छा काम किया होता, सुंदर बिहार की जो परिकल्पना थी. वैसा सुंदर बिहार बनाया होता, तो बिहार में इतनी भयावह स्थिति नहीं होती. गलत कारणों से पूरे देश भर में बिहार चर्चा का केंद्र बना रहता है. चमकी बुखार, बाढ़ या कोरोना की बात हो, तरह तरह की समस्याएं एनडीए की सरकार ने बिहार को देने का काम किया है.

'कोरोना और बाढ़ से हालात बद से बदतर'
माधव आनंद ने कहा कि एनडीए सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन जनीनी हकीकत यह है कि इस सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है, बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. अब बिहार की जनता एनडीए को ठगने का काम करेगी. बता दें बिहार में कोरोना व बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. कोरोना से अबतक 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, 250 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें सूबे में बाढ़ का पानी 11 जिलों में फैल गया है जिससे 15 लाख की आबादी प्रभावित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.