पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय के पास जीएसटी भवन का निर्माण कराया जा रहा है. पार्टी कार्यालय को वहां से हटाना है, लेकिन अभी तक भवन निर्माण विभाग ने रालोसपा को नया पार्टी कार्यालय उपलब्ध नहीं करवाया है. पार्टी ने भवन निर्माण विभाग को इस बाबत कई पत्र भी लिखे हैं.
यह भी पढ़ें - नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले नहीं लड़ेंगे चुनाव, विपक्ष ने कहा लोकतंत्र की हो रही है हत्या
कार्यालय भवन के लिए लिखे गए कई पत्र
'यहां से पार्टी कार्यालय को हटाना है. यहां जीएसटी भवन बन रहा है. शुरू में भवन निर्माण विभाग ने पार्टी कार्यालय के लिए आर ब्लॉक रोड नंबर 6 में जगह दिया था, जो पार्टी को पसंद नहीं है. क्योंकि वहां काफी अतिक्रमण है, साथ ही जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. हम लोगों ने कई दफा कुछ भवन को चिन्हित कर भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. लेकिन आभी तक पार्टी कार्यालय को लेकर जगह उपलब्ध नहीं कराया गया है.'- फजल इमाम मल्लिक, प्रवक्ता, रालोसपा
यह भी पढ़ें - 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
बता दें कि विधानसभा चुनाव में रालोसपा भले ही एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, लेकिन कई सीटों पर उनके उम्मीदवार ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, हाल में ये बात भी चर्चा में आयी थी कि उपेन्द्र कुशवाहा जदयू से दोस्ती कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फिलहाल पार्टी नए कृषि कानून के विरोध में बिहार भर में किसान चौपाल भी लगा रही है. अब देखना यह है कि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी को भवन निर्माण विभाग कब तक पार्टी कार्यालय के लिए जगह देती है.