ETV Bharat / state

Bihar Politics: RLJD का महागठबंधन को ना लेकिन NDA में एंट्री को लेकर संशय, पत्ते नहीं खोल रहे कुशवाहा

author img

By

Published : May 1, 2023, 9:29 PM IST

जदयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई. अपनी पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि वो महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे. कुशवाहा के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज है. हालांकि, उन्होंने इसको लेकर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

आरएलजेडी नेता उपेंद्र कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
आरएलजेडी नेता उपेंद्र कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा
पत्ता नहीं खोल रहे उपेंद्र कुशवाहा

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच रस्साकशी जारी है. दोनों ही गठबंधन कुनबे को बढ़ाने में जुटे हैं. बीजेपी की नजर छोटे दलों पर है और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) ने अब तक स्टैंड क्लियर नहीं किया है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का मुकाबला बिहार में महागठबंधन से है. महागठबंधन में सात घटक दल हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार बिहार को पीछे ले जा रहे हैं'- उपेंद्र कुशवाहा का हमला

अपना पत्ता नहीं खोल रहे कुशवाहा: महागठबंधन से मुकाबले के लिए बीजेपी तैयार है और सहयोगी दलों की तादाद बढ़ाने में जुटी है. छोटे-छोटे दल बीजेपी के साथ आने के संकेत तो दे रहे हैं, लेकिन खुलकर बोलने से बच रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल भी फिलहाल एकला चलो के राह पर है.

पार्टी ने कुशवाहा को फैसले के लिए किया अधिकृत: राष्ट्रीय लोक जनता दल ने अब तक गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. हां महागठबंधन के लिए रेड सिगनल जरूर है. उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से नजदीकियों की खबर जगजाहिर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने अब तक गठबंधन को लेकर अपने दल का स्टैंड क्लियर नहीं किया है. पार्टी नेताओं ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत कर दिया है.

"गठबंधन को लेकर मेरी पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन इतना तो तय है कि मेरी पार्टी का महागठबंधन के साथ कोई संबंध नहीं रहेगा. बिहार की राजनीति में महागठबंधन के घटक दलों का वजूद नहीं रह गया है. भविष्य में हम किसके साथ गठबंधन करेंगे, समय आने पर खुलासा किया जाएगा."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

"उपेंद्र कुशवाहा को पहले तो यह बताना चाहिए कि वह वेटिंग लिस्ट में हैं या आरएसी में. भाजपा में अभी तक उनके लिए द्वार नहीं खुले हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री ने उन्हें टाइम नहीं दिया और अमित शाह जी से मुलाकात हुई. अमित शाह जी ने भी कोई राजनीतिक आश्वासन नहीं दिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

"उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे, यह तो तय है. उनका मिजाज एनडीए से मेल खाता है और वह सुलझे हुए नेता हैं. समय आने पर फैसला लेंगे. हमें उम्मीद है कि वह एनडीए का हिस्सा रहेंगे."- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

पत्ता नहीं खोल रहे उपेंद्र कुशवाहा

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच रस्साकशी जारी है. दोनों ही गठबंधन कुनबे को बढ़ाने में जुटे हैं. बीजेपी की नजर छोटे दलों पर है और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) ने अब तक स्टैंड क्लियर नहीं किया है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का मुकाबला बिहार में महागठबंधन से है. महागठबंधन में सात घटक दल हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार बिहार को पीछे ले जा रहे हैं'- उपेंद्र कुशवाहा का हमला

अपना पत्ता नहीं खोल रहे कुशवाहा: महागठबंधन से मुकाबले के लिए बीजेपी तैयार है और सहयोगी दलों की तादाद बढ़ाने में जुटी है. छोटे-छोटे दल बीजेपी के साथ आने के संकेत तो दे रहे हैं, लेकिन खुलकर बोलने से बच रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल भी फिलहाल एकला चलो के राह पर है.

पार्टी ने कुशवाहा को फैसले के लिए किया अधिकृत: राष्ट्रीय लोक जनता दल ने अब तक गठबंधन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. हां महागठबंधन के लिए रेड सिगनल जरूर है. उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से नजदीकियों की खबर जगजाहिर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात भी हो चुकी है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने अब तक गठबंधन को लेकर अपने दल का स्टैंड क्लियर नहीं किया है. पार्टी नेताओं ने गठबंधन पर फैसला लेने के लिए उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत कर दिया है.

"गठबंधन को लेकर मेरी पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन इतना तो तय है कि मेरी पार्टी का महागठबंधन के साथ कोई संबंध नहीं रहेगा. बिहार की राजनीति में महागठबंधन के घटक दलों का वजूद नहीं रह गया है. भविष्य में हम किसके साथ गठबंधन करेंगे, समय आने पर खुलासा किया जाएगा."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

"उपेंद्र कुशवाहा को पहले तो यह बताना चाहिए कि वह वेटिंग लिस्ट में हैं या आरएसी में. भाजपा में अभी तक उनके लिए द्वार नहीं खुले हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री ने उन्हें टाइम नहीं दिया और अमित शाह जी से मुलाकात हुई. अमित शाह जी ने भी कोई राजनीतिक आश्वासन नहीं दिया."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

"उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे, यह तो तय है. उनका मिजाज एनडीए से मेल खाता है और वह सुलझे हुए नेता हैं. समय आने पर फैसला लेंगे. हमें उम्मीद है कि वह एनडीए का हिस्सा रहेंगे."- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.