पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने आज पार्टी कार्यालय में युवा जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक (Youth Meeting Of rjd In Bihar) बुलाई है. इस मीटिंग के जरिए उन नेताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसलिए राजधानी पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के सभी युवा जिलाध्यक्षों की मीटिंग बुलाई गई है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए इन जिलाध्यक्षों के कंघे पर बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Caste Census in Bihar : 'यह होकर रहेगा...' जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद बोले लालू यादव
युवा जिलाध्यक्षों की बैेठक: दरअसल आरजेडी पार्टी ने कुछ ही दिनों पहले अपने राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया था. जिसमें पार्टी के युवा शाखा के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई थी. उन सभी जिलाध्यक्षों को आज शनिवार को मीटिंग में बुलाई गई है. इसके पिछले मीटिंग में शशिशंकर उर्फ राजेश यादव को युवा राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी ने राज्य के सभी जिलों में नए अध्यक्ष और महासचिव के नाम को भी घोषित किया था.
आगामी चुनाव के लिए बैठक: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पार्टी कार्यालय में बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल की बैठक बुलाई गई है. युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव और तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि युवा राजनीतिक दल की सबसे बड़ी ताकत होती है.
लोगों को दिया जाएगा टास्क: इस मोर्चे को किस तरीके से मजबूती प्रदान की जाए, इसके लिए सभी को टास्क दिया जाएगा. हर किसी के उपर जिम्मेदारी और जवाबदेही दी जाएगी. तभी आगामी चुनाव पर काम हो पाएगा. क्योंकि अब चुनावी महाभारत सामने है. आगामी 2024 और 2025 का चुनाव सामने है. राष्ट्रीय जनता दल के जो हमारे युवा साथी हैं. उनलोगों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. हमारे नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद खुद युवा है. पूरे देश के युवाओं के यूथ आइकॉन भी हैं.