पटना: यूपी के हाथरस जिले में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर पूरा देश आक्रोश में है. वहीं जिले में भी राजद कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर दूसरी निर्भया की मौत पर आक्रोश जताया.
पूरे भारत में बढ़ा आक्रोश
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई दूसरी निर्भया की मौत से पूरे भारतवर्ष में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर दानापुर में शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला गया है. इस मार्च में लोग हाथों में पोस्टर लिए हुए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
![rjd workers oppose hathras case by candle march](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:19:18:1601513358_bh-pat-248-candil-march-bhc10132_30092020220550_3009f_1601483750_331.jpg)
राजद कार्यकर्ताओं ने किया आलोचना
इस मौके पर मार्च में शामिल हुए करिश्मा ने कहा कि ये हाथरस की घटना बड़ी ही दु:खदायी है. उत्तर प्रदेश में इस तरह बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और जीभ काटने के मामले में राजद कार्यकर्ताओं ने आलोचना करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है.