ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस, कई जिलों में निकाली गई साइकिल रैली

आज के ही दिन 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में राजद की स्थापना की गई थी. तबसे हर वर्ष पार्टी की ओर से स्थापना दिवस मनाने की परम्परा रही है. स्थापना दिवस के अवसर पर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि, बढ रही महंगाई, राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर साइकिल जुलूस निकाला गया.

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 11:04 PM IST

राजद
राजद

पटना: राजद का 24 वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस मौके पर राजधानी समेत कई जिलों में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कई जगह पर आरजेडी कार्यकर्ता बैलगाड़ी से भी चलते दिखे. वहीं, तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही.

patna
राजद कार्यकर्ताओं ने बैल गाड़ी पर सवार हो शहर में निकाला मार्च

बांका में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने बांका के सड़कों पर साइकिल रैली निकालकर डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कीमत कम करने की मांग की. ये साइकिल रैली शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान से निकलकर पूरे शहर में घुमा फिर सभा में परिणत हो गया. वहीं, इस रैली में बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. जावेद इकबाल अंसारी और बेलहर विधायक रामदेव यादव भी शामिल हुए.

patna
बांका में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
जिले के नरकटियागंज राजद कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थ और बढ़ती बेरोजगारी में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नरकटियागंज राजद के नगर अध्यक्ष गुड्डू अग्रवाल और पप्पु यादव के नेतृत्व में कृषि बाजार रोड से निकाली गई इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. ये साइकिल रैली कृषि बाजार रोड से निकलकर नगर के अलग-अलग चौक चौराहे पर होते हुए राजद कार्यालय में समाप्त हो गई.

patna
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

बेगूसराय में महंगाई के विरुद्ध निकाला गया साइकिल जुलूस
आरजेडी के 24 वां स्थापना दिवस पर बेगूसराय के बलिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मार्गदर्शन में पेट्रोल-डीजल महंगाई के विरुद्ध साइकिल जुलूस निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास और नगर अध्यक्ष संजीव कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में किया गया. इसी कड़ी में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार की सरकार महंगाई को रोकने में विफल साबित हुई है.

patna
बेगूसराय में महंगाई के विरुद्ध निकाला गया साइकिल जुलूस

रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर लंबी निकाली साइकिल रैली
जिले के बिक्रमगंज सूर्यपुर दिनारा दावथ में राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाल कर मोदी और नीतीश सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं, काराकाट से राजद विधायक संजय सिंह साइकिल रैली के बाद वहां उपस्थित लोगों से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल पेट्रोल के मूल्य निम्न स्तर पर है. वहीं भारत में इसके मूल उच्चतम स्तर पर है.

patna
रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर लंबी निकाली साइकिल रैली

मोतिहारी में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गली-गली घूमकर सरकार विरोध लगाया नारा
पार्टी नेतृत्व के आह्वाहन पर पूर्वी चंपारण जिला राजद ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साईकिल रैली निकाली. सभी पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता साइकिल से निकले और गली-गली घूमकर केंद्र और राज्य सरकार विरोध में नारा लगा रहे थे. पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत राजद के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ साईकिल रैली निकाली. राजद नेताओं ने मांग किया कि सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस ले.

patna
मोतिहारी में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गली-गली घूमकर सरकार विरोध लगाया नारा

नालंदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद ने निकाली साइकिल रैली
जिले के अस्थावां बाजार स्थित पुरानी अस्पताल के पास से राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ देबु सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों और राज्य व्यापी भष्ट्राचार के खिलाफ साइकिल रैली निकाला गया. वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे रैली में लगाया गए. इस मौके पर राजद नेता देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ देबु सिंह ने कहा कि पेट्राल-डीजल के बढ़ते कीमतों से आम आदमी परेशान है.

patna
नालंदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद ने निकाली साइकिल रैली

नवादा में राजद कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर पेट्रोल-डीजल और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर राजद के नवादा जिले के उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना के नेतृत्व में प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. वहीं, इस मौक पर प्रिंस तमन्ना ने कहा कि जिस तरह से देश में पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी हुई है. इस मुद्दे को लेकर हम लोग प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन कर रहे हैं.

patna
नवादा में राजद कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया

पटना के बाढ़ में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया आंदोलन
पेट्रो पदार्थ की लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ राजद का आंदोलन और परवान चढ़ गया है. राज्य स्तरीय इस आंदोलन में बाढ़ अनुमंडल के कई प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पेट्रोल की कीमत लगातार गिरती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार इसकी कीमत बढ़ाती जा रही है. जिससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही सरकार है, जो पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर विरोध किया करती थी.

जमुई के झाझा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
राजद का 24 वां स्थापना दिवस पर झाझा में राजद कार्यकर्ताओ की ओर से साइकिल यात्रा निकाला गया. जिसमें राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे एक जुट होकर अंबेडकर चैक से साइकिल यात्रा निकालते हुए मुख्य बाजार, पुरानी बाजार, सोहजाना चैक सहित पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे. जहां साइकिल यात्रा एक आमसभा में तब्दील हो गया. वहीं, स्थापना दिवस के मौके पर लोगों के बीच मुंह मीठा करवाया गया और लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में राजद कार्यकर्ताओं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों की ओर से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रक्सौल में राजद के अलग-अलग गुटों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल यात्रा कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान साइकिल जुलूस निकाला
पूर्व से ही नियोजित कार्यक्रम के तहत राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर पूरे राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम भी शामिल हुए. हाजीपुर स्टेशन से गांधी चौक होते हुए अंजानपीर चौक से राजद कार्यालय तक जाकर रैली को समाप्त किया. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

patna
वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान साइकिल जुलूस निकाला

भोजपुर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकल मार्च निकाला
राजद के 24 वां स्थापना दिवस के मौके पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर साइकल मार्च निकाला. वहीं, इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर आरा से युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह जिला परिषद सदस्य धनंजय कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई चरम पर है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे है. जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नही है.

patna
भोजपुर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकल मार्च निकाला

पूर्णिया में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली एक विशाल साइकिल रैली
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजद के 24 वां स्थापना दिवस के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक विशाल साइकिल रैली निकाली. रैली की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह ने की. जिसमें राजद जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राजद नेताओं ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को ले आर एन शॉव चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

patna
पूर्णिया में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली एक विशाल साइकिल रैली

पश्चिम चंपारण के बेतिया में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाली साइकिल रैली
डीजल और पेट्रोल मूल्य की वृद्धि के खिलाफ जिले में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने लगभग 5 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली. यह साइकिल रैली पूरे शहर घूमते हुए बेतिया समहरणालय चौक पर जाकर खत्म हुई. साइकिल रैली का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने किया. राजद जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि राज्य और केंद्र में एक ही सरकार है. एनडीए की सरकार आज के दौर में पूरी तरह से किसान विरोधी है. डीजल सबसे अधिक किसान उपयोग करते हैं. इतिहास में पहली बार डबल इंजन की सरकार ने पेट्रोल से अधिक डीजल का मूल्य कर दिया है. इससे स्पष्ट है कि दोनों सरकारें किसान विरोधी है.

बेगूसराय के चेरिया बरियरपुर में राजद ने धूमधाम से मनाया 24 वां स्थापना दिवस
जिले के चेरिया बरियरपुर में राजद ने अपने 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वर्तमान सरकार पर महगाई बढ़ाने सहित कई आरोप लगाए. साइकिल रैली के दौरान राजद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही वृध्दि से महंगाई बेलगाम हो जायेगी और आम लोगों को उसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

नवादा में राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा के माध्यम से सड़कों पर प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम केंद्र के द्वारा पेट्रोल डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. पेट्रोल डीजल की वृद्धि से जन उपयोगी खाद सामग्री के कीमतों में वृद्धि हो गई है. जिसमें आम गरीब जनता परेशान और हैरान है.

अररिया में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
देश में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमत को लेकर आरजेडी पार्टी ने लगातार विरोध करने का काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अररिया मुख्यालय में जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व सांसद सरफराज आलम के साथ सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर केंद्र सरकार का विरोध किया. साइकिल रैली की शुरुआत अररिया नेताजी सुभाष स्टम्स स्टेडियम से होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. इस मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है और जिस तरह से पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ रही है, उसे पूरा देश अव्यवस्थित हो गया है.

जमुई में विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर मनाया पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस
स्थानीय राजद कार्यालय में पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राजद ने तमाम झंझावातो मुश्किलों और कठिन दौर के बाद भी 24 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है. इस दौरान पक्ष और विपक्ष में रहते हुए भी राजद लगातार गरीबों और बेसहारों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है. यही कारण है कि राज्य में राजद ही गरीबों और बेसहारों की आवाज बनी है.

patna
जमुई में विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर मनाया पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस

पटना में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पालन करते नजर आए तेजस्वी यादव
बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना संक्रमण डर का असर दिखने लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर देखा गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करते नजर आए. राजद के स्थापना दिवस के मौके पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर अकेले बैठे थे. उनके अगल बगल में कोई नेता नहीं बैठे थे.

patna
पटना में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पालन करते नजर आए तेजस्वी यादव

गया राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाला साइकिल जुलूस
जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने देश मे बढ़ते महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ राजद विधायक समता देवी के नेतृत्व में बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर की साइकिल जुलूस निकाला. वहीं, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में विफल साबित हो रही है.

patna
गया राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाला साइकिल जुलूस

दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली अनोखी रैल्ली
जिले के रामनगर में राजद के नेता ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध अपनी पार्टी का 24वां स्थापना दिवस पर अनोखी रैल्ली निकाली. उन्होंने बैल गाड़ी पर सवार हो शहर में मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. पूरे राज्य में डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आरजेडी के कार्यक्रताओं और नेताओं ने साइकिल रैली निकाली थी. इसी के मद्देनजर रामनगर अंतर्गत भावल पंचायत के पूर्व मुखिया और पंचायती राज आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण नंदन सिंह ने बैलगाड़ी की सवारी कर अनोखे तरीका से अपना विरोध जताया.

patna
दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली अनोखी रैल्ली

पटना: राजद का 24 वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस मौके पर राजधानी समेत कई जिलों में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कई जगह पर आरजेडी कार्यकर्ता बैलगाड़ी से भी चलते दिखे. वहीं, तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही.

patna
राजद कार्यकर्ताओं ने बैल गाड़ी पर सवार हो शहर में निकाला मार्च

बांका में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने बांका के सड़कों पर साइकिल रैली निकालकर डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कीमत कम करने की मांग की. ये साइकिल रैली शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान से निकलकर पूरे शहर में घुमा फिर सभा में परिणत हो गया. वहीं, इस रैली में बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. जावेद इकबाल अंसारी और बेलहर विधायक रामदेव यादव भी शामिल हुए.

patna
बांका में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
जिले के नरकटियागंज राजद कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थ और बढ़ती बेरोजगारी में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नरकटियागंज राजद के नगर अध्यक्ष गुड्डू अग्रवाल और पप्पु यादव के नेतृत्व में कृषि बाजार रोड से निकाली गई इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. ये साइकिल रैली कृषि बाजार रोड से निकलकर नगर के अलग-अलग चौक चौराहे पर होते हुए राजद कार्यालय में समाप्त हो गई.

patna
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

बेगूसराय में महंगाई के विरुद्ध निकाला गया साइकिल जुलूस
आरजेडी के 24 वां स्थापना दिवस पर बेगूसराय के बलिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के मार्गदर्शन में पेट्रोल-डीजल महंगाई के विरुद्ध साइकिल जुलूस निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास और नगर अध्यक्ष संजीव कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में किया गया. इसी कड़ी में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामविलास यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार की सरकार महंगाई को रोकने में विफल साबित हुई है.

patna
बेगूसराय में महंगाई के विरुद्ध निकाला गया साइकिल जुलूस

रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर लंबी निकाली साइकिल रैली
जिले के बिक्रमगंज सूर्यपुर दिनारा दावथ में राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाल कर मोदी और नीतीश सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं, काराकाट से राजद विधायक संजय सिंह साइकिल रैली के बाद वहां उपस्थित लोगों से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल पेट्रोल के मूल्य निम्न स्तर पर है. वहीं भारत में इसके मूल उच्चतम स्तर पर है.

patna
रोहतास में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर लंबी निकाली साइकिल रैली

मोतिहारी में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गली-गली घूमकर सरकार विरोध लगाया नारा
पार्टी नेतृत्व के आह्वाहन पर पूर्वी चंपारण जिला राजद ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साईकिल रैली निकाली. सभी पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता साइकिल से निकले और गली-गली घूमकर केंद्र और राज्य सरकार विरोध में नारा लगा रहे थे. पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत राजद के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ साईकिल रैली निकाली. राजद नेताओं ने मांग किया कि सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस ले.

patna
मोतिहारी में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गली-गली घूमकर सरकार विरोध लगाया नारा

नालंदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद ने निकाली साइकिल रैली
जिले के अस्थावां बाजार स्थित पुरानी अस्पताल के पास से राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ देबु सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों और राज्य व्यापी भष्ट्राचार के खिलाफ साइकिल रैली निकाला गया. वहीं, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे रैली में लगाया गए. इस मौके पर राजद नेता देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ देबु सिंह ने कहा कि पेट्राल-डीजल के बढ़ते कीमतों से आम आदमी परेशान है.

patna
नालंदा में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद ने निकाली साइकिल रैली

नवादा में राजद कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर पेट्रोल-डीजल और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर राजद के नवादा जिले के उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना के नेतृत्व में प्रजातंत्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. वहीं, इस मौक पर प्रिंस तमन्ना ने कहा कि जिस तरह से देश में पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी हुई है. इस मुद्दे को लेकर हम लोग प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन कर रहे हैं.

patna
नवादा में राजद कार्यकर्त्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया

पटना के बाढ़ में राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया आंदोलन
पेट्रो पदार्थ की लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ राजद का आंदोलन और परवान चढ़ गया है. राज्य स्तरीय इस आंदोलन में बाढ़ अनुमंडल के कई प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पेट्रोल की कीमत लगातार गिरती जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार इसकी कीमत बढ़ाती जा रही है. जिससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही सरकार है, जो पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर विरोध किया करती थी.

जमुई के झाझा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
राजद का 24 वां स्थापना दिवस पर झाझा में राजद कार्यकर्ताओ की ओर से साइकिल यात्रा निकाला गया. जिसमें राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे एक जुट होकर अंबेडकर चैक से साइकिल यात्रा निकालते हुए मुख्य बाजार, पुरानी बाजार, सोहजाना चैक सहित पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे. जहां साइकिल यात्रा एक आमसभा में तब्दील हो गया. वहीं, स्थापना दिवस के मौके पर लोगों के बीच मुंह मीठा करवाया गया और लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में राजद कार्यकर्ताओं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों की ओर से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रक्सौल में राजद के अलग-अलग गुटों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल यात्रा कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान साइकिल जुलूस निकाला
पूर्व से ही नियोजित कार्यक्रम के तहत राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर पूरे राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम भी शामिल हुए. हाजीपुर स्टेशन से गांधी चौक होते हुए अंजानपीर चौक से राजद कार्यालय तक जाकर रैली को समाप्त किया. इस दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

patna
वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान साइकिल जुलूस निकाला

भोजपुर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकल मार्च निकाला
राजद के 24 वां स्थापना दिवस के मौके पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर साइकल मार्च निकाला. वहीं, इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर आरा से युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह जिला परिषद सदस्य धनंजय कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई चरम पर है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे है. जिन्हें कोई रोकने टोकने वाला नही है.

patna
भोजपुर में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकल मार्च निकाला

पूर्णिया में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली एक विशाल साइकिल रैली
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजद के 24 वां स्थापना दिवस के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक विशाल साइकिल रैली निकाली. रैली की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह ने की. जिसमें राजद जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राजद नेताओं ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को ले आर एन शॉव चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

patna
पूर्णिया में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली एक विशाल साइकिल रैली

पश्चिम चंपारण के बेतिया में राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाली साइकिल रैली
डीजल और पेट्रोल मूल्य की वृद्धि के खिलाफ जिले में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने लगभग 5 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली. यह साइकिल रैली पूरे शहर घूमते हुए बेतिया समहरणालय चौक पर जाकर खत्म हुई. साइकिल रैली का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने किया. राजद जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि राज्य और केंद्र में एक ही सरकार है. एनडीए की सरकार आज के दौर में पूरी तरह से किसान विरोधी है. डीजल सबसे अधिक किसान उपयोग करते हैं. इतिहास में पहली बार डबल इंजन की सरकार ने पेट्रोल से अधिक डीजल का मूल्य कर दिया है. इससे स्पष्ट है कि दोनों सरकारें किसान विरोधी है.

बेगूसराय के चेरिया बरियरपुर में राजद ने धूमधाम से मनाया 24 वां स्थापना दिवस
जिले के चेरिया बरियरपुर में राजद ने अपने 24 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वर्तमान सरकार पर महगाई बढ़ाने सहित कई आरोप लगाए. साइकिल रैली के दौरान राजद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही वृध्दि से महंगाई बेलगाम हो जायेगी और आम लोगों को उसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.

नवादा में राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर नवादा जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा के माध्यम से सड़कों पर प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम केंद्र के द्वारा पेट्रोल डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. पेट्रोल डीजल की वृद्धि से जन उपयोगी खाद सामग्री के कीमतों में वृद्धि हो गई है. जिसमें आम गरीब जनता परेशान और हैरान है.

अररिया में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
देश में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमत को लेकर आरजेडी पार्टी ने लगातार विरोध करने का काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अररिया मुख्यालय में जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व सांसद सरफराज आलम के साथ सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलाकर केंद्र सरकार का विरोध किया. साइकिल रैली की शुरुआत अररिया नेताजी सुभाष स्टम्स स्टेडियम से होकर पूरे शहर का भ्रमण किया. इस मौके पर पूर्व सांसद ने बताया कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है और जिस तरह से पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ रही है, उसे पूरा देश अव्यवस्थित हो गया है.

जमुई में विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर मनाया पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस
स्थानीय राजद कार्यालय में पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राजद ने तमाम झंझावातो मुश्किलों और कठिन दौर के बाद भी 24 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है. इस दौरान पक्ष और विपक्ष में रहते हुए भी राजद लगातार गरीबों और बेसहारों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है. यही कारण है कि राज्य में राजद ही गरीबों और बेसहारों की आवाज बनी है.

patna
जमुई में विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर मनाया पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस

पटना में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पालन करते नजर आए तेजस्वी यादव
बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना संक्रमण डर का असर दिखने लगा है. राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस समारोह के मौके पर देखा गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करते नजर आए. राजद के स्थापना दिवस के मौके पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर अकेले बैठे थे. उनके अगल बगल में कोई नेता नहीं बैठे थे.

patna
पटना में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पालन करते नजर आए तेजस्वी यादव

गया राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाला साइकिल जुलूस
जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने देश मे बढ़ते महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ राजद विधायक समता देवी के नेतृत्व में बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर की साइकिल जुलूस निकाला. वहीं, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में विफल साबित हो रही है.

patna
गया राजद कार्यकर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक निकाला साइकिल जुलूस

दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली अनोखी रैल्ली
जिले के रामनगर में राजद के नेता ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध अपनी पार्टी का 24वां स्थापना दिवस पर अनोखी रैल्ली निकाली. उन्होंने बैल गाड़ी पर सवार हो शहर में मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. पूरे राज्य में डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आरजेडी के कार्यक्रताओं और नेताओं ने साइकिल रैली निकाली थी. इसी के मद्देनजर रामनगर अंतर्गत भावल पंचायत के पूर्व मुखिया और पंचायती राज आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण नंदन सिंह ने बैलगाड़ी की सवारी कर अनोखे तरीका से अपना विरोध जताया.

patna
दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली अनोखी रैल्ली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.