पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का 11 जून को 73वां जन्मदिन है. हर साल इस दिन को आरजेडी विशेष तरीके से मनाती है. ऐसे में पार्टी ने इस साल राजद सुप्रीमो के जन्मदिन को 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया है.
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आगामी 11 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का 73 वां जन्मदिन है. पार्टी हर साल इस मौके पर बड़ा आयोजन करती है. लेकिन, इस बार कोई बड़ा आयोजन या विशेष रूप से कोई केक काटने की तैयारी नहीं है. बल्कि राजद इसे पूरी सादगी से मनाएगी.
प्रखंड मुख्यालयों पर होगा कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए कहा कि लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में गरीब सम्मान दिवस आयोजित होगा. इस मौके पर हर जगह कम से कम 151 गरीबों को पार्टी की ओर से मुफ्त में भोजन कराया जाएगा.
रांची में पिता से मिलेंगे तेजस्वी
जगदानंद सिंह ने कहा कि 11 जून को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि लालू के जन्मदिन के मौके पर पार्टी की ओर से उन्हें बिहार के 72,000 बूथों के कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी जाएगी.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी आरजेडी
बता दें कि बीते 7 जून को राष्ट्रीय जनता दल ने गरीब अधिकार दिवस मनाया था. पार्टी चुनावी साल में प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाना चाहती है. जगदानंद सिंह ने साफ कहा है कि बिहार लौटे लाखों प्रवासी मजदूर बड़ी परेशानी में हैं और हम हर पल उनके साथ खड़े हैं.