ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री पर RJD का हमला, पूछा- 'शिक्षक नियोजन को लेकर पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं' - Bihar Panchayat Chunav 2021

बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की मंशा पर अभ्यर्थी ही सवाल उठा रहे हैं. सरकार का बयान आया है कि राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) से इजाजत मिलने के बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसपर विपक्ष ने भी निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर

Bihar Shikshak Niyojan
Bihar Shikshak Niyojan
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 2:27 PM IST

पटना:बिहार में 90 हजार 762 प्राथमिक (Primary Teacher Recruitment) और करीब 32000 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) को लेकर सरकार और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. एक बार फिर सरकार का यह बयान आया है कि निर्वाचन आयोग से इजाजत मिलते ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों और विपक्ष ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Chaudhary) पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के कारण शि‍क्षक नियोजन की प्रक्रिया बाधित है. यह बात शिक्षा मंत्री ने भी स्‍वीकार की है.

यह भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: तीसरे चरण की काउंसलिंग में देरी से अभ्यर्थी नाराज, पूछा- कब तक करें इंतजार

शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किया है और दावा किया है कि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षा विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से नियोजन की बची हुई प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने की इजाजत मांगी है. आयोग से अभी तक अनुमति नहीं मिलने की वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में नये तरीके से होगी शिक्षकों की बहाली, मुखिया और सरपंच की नहीं होगी कोई भूमिका

शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसे लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. शिक्षक अभ्यर्थी राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार पता नहीं क्यों लगातार नियोजन को लेकर टालमटोल करने पर लगी है. राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो 7 दिन में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों ने नए आदेश पर उठाए सवाल, कहा- DEO-DPO के भरोसे नहीं हो सकती सही तरीके से जांच

"हम लोग ढाई महीने से दौड़ रहे हैं और हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. सरकार निर्वाचन आयोग के बहाने शिक्षक नियोजन की पूरी प्रक्रिया को टाल रही है. सरकार की मंशा साफ नहीं है."- राजेंद्र कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी

शिक्षक अभ्यर्थियों का दावा है कि जब वे शिक्षा विभाग में गए तो वहां से उन्हें दो टूक कह दिया गया कि अब नियोजन, पंचायत चुनाव के बाद ही होगा. इधर विपक्ष ने भी शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि शिक्षा मंत्री या तो पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं.

"उन्हें बताना चाहिए कि वह कब झूठ बोल रहे थे पहले या अब. पहले उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा उसके बाद यह कहा गया कि अक्टूबर तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो पूरी हो जाएगी. लेकिन निर्वाचन आयोग के बहाने सिर्फ झूठ बोला जा रहा है. दो जगह पर विधानसभा उपचुनाव में शिक्षक अभ्यर्थियों के कारण जदयू को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर झूठा बयान दिया है और अभ्यर्थियों को जल्द नियोजन पूरा करने का आश्वासन दिया है."- चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

आपको बता दें कि बिहार में 90762 पदों पर छठे चरण में प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. दो राउंड की काउंसलिंग में 38000 शिक्षकों का चयन हो चुका है, जबकि बाकी अभ्यर्थी काउंसलिंग की अगली तिथि को लेकर लगातार शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के दफ्तर में दौड़ लगा रहे हैं. वहीं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के करीब 32000 पदों पर छठे चरण में नियोजन होना है, जिसके लिए काउंसलिंग दिसंबर में संभावित है.

पटना:बिहार में 90 हजार 762 प्राथमिक (Primary Teacher Recruitment) और करीब 32000 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) को लेकर सरकार और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. एक बार फिर सरकार का यह बयान आया है कि निर्वाचन आयोग से इजाजत मिलते ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों और विपक्ष ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Chaudhary) पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के कारण शि‍क्षक नियोजन की प्रक्रिया बाधित है. यह बात शिक्षा मंत्री ने भी स्‍वीकार की है.

यह भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: तीसरे चरण की काउंसलिंग में देरी से अभ्यर्थी नाराज, पूछा- कब तक करें इंतजार

शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किया है और दावा किया है कि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. शिक्षा मंत्री का कहना है कि शिक्षा विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से नियोजन की बची हुई प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने की इजाजत मांगी है. आयोग से अभी तक अनुमति नहीं मिलने की वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में नये तरीके से होगी शिक्षकों की बहाली, मुखिया और सरपंच की नहीं होगी कोई भूमिका

शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसे लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. शिक्षक अभ्यर्थी राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार पता नहीं क्यों लगातार नियोजन को लेकर टालमटोल करने पर लगी है. राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो 7 दिन में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों ने नए आदेश पर उठाए सवाल, कहा- DEO-DPO के भरोसे नहीं हो सकती सही तरीके से जांच

"हम लोग ढाई महीने से दौड़ रहे हैं और हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. सरकार निर्वाचन आयोग के बहाने शिक्षक नियोजन की पूरी प्रक्रिया को टाल रही है. सरकार की मंशा साफ नहीं है."- राजेंद्र कुमार, शिक्षक अभ्यर्थी

शिक्षक अभ्यर्थियों का दावा है कि जब वे शिक्षा विभाग में गए तो वहां से उन्हें दो टूक कह दिया गया कि अब नियोजन, पंचायत चुनाव के बाद ही होगा. इधर विपक्ष ने भी शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि शिक्षा मंत्री या तो पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं.

"उन्हें बताना चाहिए कि वह कब झूठ बोल रहे थे पहले या अब. पहले उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा उसके बाद यह कहा गया कि अक्टूबर तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो पूरी हो जाएगी. लेकिन निर्वाचन आयोग के बहाने सिर्फ झूठ बोला जा रहा है. दो जगह पर विधानसभा उपचुनाव में शिक्षक अभ्यर्थियों के कारण जदयू को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर झूठा बयान दिया है और अभ्यर्थियों को जल्द नियोजन पूरा करने का आश्वासन दिया है."- चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

आपको बता दें कि बिहार में 90762 पदों पर छठे चरण में प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. दो राउंड की काउंसलिंग में 38000 शिक्षकों का चयन हो चुका है, जबकि बाकी अभ्यर्थी काउंसलिंग की अगली तिथि को लेकर लगातार शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के दफ्तर में दौड़ लगा रहे हैं. वहीं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के करीब 32000 पदों पर छठे चरण में नियोजन होना है, जिसके लिए काउंसलिंग दिसंबर में संभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.