पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास के सामने एक ऐसा पोस्टर लगाया है. जिसमें एनडीए गठबंधन में शामिल एलजेपी को नहीं दिखाया गया. इसके बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी ने कहा कि जल्द ही एनडीए में टूट होगी.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस पोस्टर वार को लेकर साफ-साफ कहा कि अब चिराग पासवान को एनडीए में पूरी तरह से अपमानित किया जा रहा है. यही कारण है कि इस तरह का पोस्टर लगवाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पोस्टर जीतन राम मांझी ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर लगवाया है. नीतीश कुमार लगातार रामविलास पासवान को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.
'एनडीए में जल्द ही होगी टूट'
इसके साथ ही मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एक तरफ बीजेपी चिराग पासवान के जरिए नीतीश कुमार पर बयानबाजी करवाती है. वहीं, दूसरी तरफ अब नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी से चिराग पासवान पर बयानबाजी करवाना शुरू कर दिए हैं. इससे पता चलता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. एनडीए में आग लगी हुई है और बहुत जल्द ही एनडीए गठबंधन टूटने वाला है.
'चिराग को देना चाहिए महागठबंधन का साथ'
मृत्युंजय तिवारी ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अब एनडीए में नहीं रहना चाहिए. जिस तरह से उन्हें अपमान सहना पड़ रहा है निश्चित तौर पर उन्हें एनडीए छोड़ देना चाहिए. साथ ही आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता अब तेजस्वी यादव के साथ है. इसीलिए चिराग पासवान को भी महागठबंधन में आकर तेजस्वी यादव का साथ देना चाहिए.