ETV Bharat / state

Lalu Nitish Meet: नीतीश कुमार से मिलने अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू यादव, लगभग 15 मिनट तक हुई बातचीत - bihar politics

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके घर जाकर मुलाकात की है. लालू यादव एक दिन पहले ही दिल्ली से पटना लौटे हैं. वहीं शनिवार शाम को अचानक नीतीश से मिलने सीएम आवास पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश से मिले लालू यादव
सीएम नीतीश से मिले लालू यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 6:09 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को एक बार फिर से सीएम आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लालू-नीतीश के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली. दिल्ली जाने से पहले भी लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

पढ़ें- Nitish Meet Lalu Yadav- लालू से मिले नीतीश, कई कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

सीएम नीतीश से मिले लालू यादव: लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच पिछले कुछ दिनों से मुलाकात का सिलसिला काफी बढ़ गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू से मिले थे और हाल में जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में थे तो नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी यादव से भी मिले थे. दोनों नेताओं की मुलाकात उस समय हो रही है, जब नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू अल्पसंख्यक नेताओं से मुलाकात की. उधर लालू को लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिली है. ऐसे में दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद पहली बार भेंट: जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच यह पहली मुलाकात है. जो जानकारी मिल रही है. वहीं 2 दिन पहले नीतीश कुमार आनंद मोहन से भी मिले थे और उसके बाद फिर तेजस्वी यादव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाकर मुलाकात की थी. संभावना है कि आनंद मोहन को लेकर भी नीतीश कुमार और लालू के बीच चर्चा हुई होगी.

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा: लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच पिछले एक महीने के अंदर कई राउंड की बातचीत हुई है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका है. वहीं जातीय गणना के बाद से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. इसके अलावा भी बिहार में कई बड़े मुद्दे हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों पर हमला उन मुद्दों में से एक अहम मुद्दा है. ऐसे में बड़े और छोटे भाई की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार में किसानों का आंदोलन भी महागठबंधन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. हालांकि लालू और नीतीश की मुलाकात किन मुद्दों को लेकर हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है.

पढ़ें- Nitish Meet Lalu Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की लालू यादव से मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म


पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को एक बार फिर से सीएम आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लालू-नीतीश के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली. दिल्ली जाने से पहले भी लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

पढ़ें- Nitish Meet Lalu Yadav- लालू से मिले नीतीश, कई कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

सीएम नीतीश से मिले लालू यादव: लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच पिछले कुछ दिनों से मुलाकात का सिलसिला काफी बढ़ गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचकर लालू से मिले थे और हाल में जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में थे तो नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी यादव से भी मिले थे. दोनों नेताओं की मुलाकात उस समय हो रही है, जब नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू अल्पसंख्यक नेताओं से मुलाकात की. उधर लालू को लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिली है. ऐसे में दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद पहली बार भेंट: जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच यह पहली मुलाकात है. जो जानकारी मिल रही है. वहीं 2 दिन पहले नीतीश कुमार आनंद मोहन से भी मिले थे और उसके बाद फिर तेजस्वी यादव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाकर मुलाकात की थी. संभावना है कि आनंद मोहन को लेकर भी नीतीश कुमार और लालू के बीच चर्चा हुई होगी.

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा: लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच पिछले एक महीने के अंदर कई राउंड की बातचीत हुई है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अटका है. वहीं जातीय गणना के बाद से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. इसके अलावा भी बिहार में कई बड़े मुद्दे हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों पर हमला उन मुद्दों में से एक अहम मुद्दा है. ऐसे में बड़े और छोटे भाई की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बिहार में किसानों का आंदोलन भी महागठबंधन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. हालांकि लालू और नीतीश की मुलाकात किन मुद्दों को लेकर हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है.

पढ़ें- Nitish Meet Lalu Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की लालू यादव से मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.