पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और चुनाव नजदीक आते ही सभी दल अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में छात्र राजद भी राजद को मजबूती प्रदान करने के अभियान में जुड़ा हुआ है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव कहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में छात्र राजद अपना पूरा जोर लगाकर तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेगा.
प्रवासी बिहारियों की मदद
आकाश यादव ने इस विधानसभा चुनाव में छात्र राजद की भूमिका के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छात्र राजद पूरे उत्साह के साथ अपने हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में जुड़ा हुआ है. खास करके इस कोरोना संक्रमण काल में राजद ने प्रवासी बिहारियों की जिस तरह से मदद की है, उसका नतीजा आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षियों को खुद देखने को मिलेगा.
जनता की सेवा करना उद्देश्य
आकाश यादव ने बताया कि हमारे नेता चुनाव से पहले लोगों से वोट मांगने नहीं जाते हैं. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के कार्यों के दम पर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद का कभी उद्देश्य सत्ता में जाना नहीं रहा. राजद का मुख्य उद्देश्य अब जनता की सेवा करना है. उसी सेवा भाव में हमारे नेता और छात्र राजद के कार्यकर्ता बदस्तूर लगे हुए हैं.
युवा वोटरों की संख्या ज्यादा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की संख्या ज्यादा है. बिहार के युवाओं ने इस बार मन बना लिया है कि इस वर्ष बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी यादव को ही बैठाना है. वहीं बिहार बीजेपी और जदयू के कई नेता संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन नेताओं को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने की है.