पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 8 दिनों के बाद दिल्ली से आज पटना लौट आए हैं. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी (BJP) ने उन्हें आईना दिखा दिया है. सीएम इतने दिन दिल्ली में रहे लेकिन बीजेपी के किसी नेता ने उनका हाल तक नहीं पूछा.
यह भी पढ़ें- आठ दिनों बाद दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश कुमार, बोले- सब ठीक है
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीसरे नंबर की पार्टी होने का एहसास हो गया है. जोड़-तोड़ करके उन्होंने सरकार जरूर बना ली, लेकिन बीजेपी ने उन्हें आईना दिखा दिया. मुख्यमंत्री इतने दिनों तक दिल्ली में रहे, आंख का इलाज करवाया, लेकिन किसी ने उनका हाल तक नहीं पूछा. दरअसल, मुख्यमंत्री इस उम्मीद से गए थे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी को तीन मंत्री पद मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा उन्हें एक मंत्री पद से ज्यादा देने को तैयार नहीं है.' -भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
लालू के लौटते ही सियासत में बड़ा बदलाव
भाई वीरेंद्र ने कहा कि जोड़-तोड़ करने के साथ ही मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. मुख्यमंत्री को बेहतर तरीके से पता है कि किसका पैसा सिंगापुर और अन्य देशों में जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया है कि जैसे ही लालू यादव पटना लौटेंगे, बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव आएगा. बहुत जल्द महागठबंधन की सरकार बिहार में बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- पढ़ें: नीतीश कुमार के 'आंख' दिखाने में क्या है राजनीतिक नजरिया