पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 16 अगस्त तक की मियाद पूरी होने के बाद दोबारा राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. आगामी 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर तंज कसा है.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह लॉकडाउन सिर्फ दिखावे का है. राज्य में इसका ठीक से पालन नहीं करवाया जा रहा है. यही कारण है कि कोरोना के कहर से पूरे बिहार में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. नीतीश सरकार कोरोना की रोकथाम में फेल हुई है.
आरजेडी ने लगाए कई आरोप
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जो गाइडलाइंस हैं निश्चित तौर पर उसे फॉलो नहीं करवाया जा रहा है. सब्जी मंडी से लेकर सड़कों पर भी काफी भीड़ बढ़ती चली जा रही है. सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त नहीं है. जिसके कारण कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार की सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है.