पटना: बीजेपी और जदयू के रिश्तों में खटपट की खबरों के बीच राजद ने एक नया पोस्टर जारी किया है. पार्टी के कार्यकर्ता की ओर से जारी पोस्टर में नीतीश कुमार को बीजेपी के चंगुल में फंसा हुआ दिखाया गया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
सीएम की कुर्सी काटते दिख रहे बीजेपी के नेता
पोस्टर में दिखाया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी को बीजेपी के नेता ही काटने में लगे हुए हैं. इसमें दिखाया गया है कि नीतीश कुमार को राजनीति से बाहर करने की तैयारी कर रही बीजेपी खुद सत्ता में आना चाहती है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच नई सरकार बनने के बाद से ही अंदरूनी विवाद चरम पर है. और शायद यही वजह है कि कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा है.
बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते बिगड़े
माना जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद एनडीए के दोनों प्रमुख घटक दलों के रिश्ते में और ज्यादा खटास आ गई है. राजद ने इस पोस्टर के जरिए बिहार की वर्तमान सियासत का एक नजारा पेश किया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के चंगुल में फंसते दिखाई दे रहे हैं.