पटना : रविवार को नवादा में हुई गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर आरजेडी ने पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि संवैधानिक पदों पर रहते हुए भी उनके द्वारा नवादा जिले के हिसुआ में आयोजित भाजपा की एक सभा में खुलेआम संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Violence : 'जान बूझकर सरकार करा रही दंगा, तुष्टिकरण से ये हुआ हाल'- हरिभूषण ठाकुर
शाह पर आरजेडी गरम: आरजेडी ने नवादा की सभा से अमित शाह ने झूठ बोला था. अमित शाह कह रहे थे कि "सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही है, टियर गैस छोड़े जा रहे हैं।" जबकि सासाराम में एक भी व्यक्ति न हताहत हुआ है, न गोली चली है और न टियर गैस ही छोड़ा गया है. सच्चाई यह है कि दलित छात्रों के लिए बने छात्रावास से पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का नाम हटा दिए जाने के कारण दलितों में भारी आक्रोश है. जिसकी वजह से भाजपा वालों ने वहां अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. गृहमंत्री का कार्यक्रम एसएसबी कैम्प और भाजपा कार्यालय में क्यों रद्द हो गया?
'हिसुआ में भड़काऊ भाषण दे रहे थे गृहमंत्री': राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए लोगों को जवाब देने के लिए ललकार कर खुलेआम संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. क्या ऐसे लोगों को संवैधानिक पदों पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार है. जिस बिहारशरीफ में घटनाएं घटित हुई है, वहां से मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिसुआ में भड़काऊ भाषण देकर भाजपा नेता क्या संदेश देना चाहते हैं? बिहार को बदनाम करने की साजिश जो की जा रही है. उसे बिहार की जनता भली भांति समझ रही है और समय आने पर जवाब भी देगी.
शाह की रैली में निशाने पर थे नीतीश तेजस्वी: ज्ञात हो कि रविवार दो अप्रैल को अमित शाह ने बिहार के नवादा जिले में सभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया. पूरे संबोधन के दौरान अमित शाह की शैली काफी आक्रामक रही. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही साथ तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया.
'बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी': सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम और तेजस्वी यादव सीएम बनना चाहते हैं, जो बीजेपी होने नहीं देगी. राज्य में हिंसा का माहौल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी है. इसको सिर्फ बीजेपी ही सही कर सकती है. नरेंद्र मोदी 2024 में तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे, देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.