पटनाः कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन लागू है. इस दौरान बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश दिया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने भी अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही अपने कर्मियों को तय समय के अनुसार ऑफिस आने का निर्देश भी दे दिया है. आरजेडी ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को इसपर फिर से विचार करने के लिए कहा है.
'सावधानी बरते सरकार'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि अभी संक्रमण का दौर चल रहा है. यह बढ़े नहीं सरकार को इसके लिए सावधानी बरतनी चाहिए. देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन जारी है. ऐसे में 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए.
'सही से स्कैनिंग नहीं करने से बढ़ी मरीजों की संख्या'
भाई विरेंद्र ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के बाहर से आए लोगों का सही तरीके से स्कैनिंग नहीं करवाने की वजह से यहां मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आरजेडी नेता ने कहा कि सरकारी कार्यालय खोले जाने पर और लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा.