पटना: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने बिहार विधानसभा में हंगामा किया. साथ ही सरकार से लोगों को रियायत देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: विधान परिषद में शपथ के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने चारों सदन का सदस्य होने का बनाया रिकॉर्ड
प्रवेश द्वार पर राजद ने किया हंगामा
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद ने सरकार पर हल्ला बोला है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष ने प्रवेश द्वार पर हंगामा किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए. पार्टी नेताओं ने राज्य सरकार से टैक्स कम करने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें: आम पर तत्काल, खास के लिए अर्जी! मंत्री के भाई समेत 10 के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस पहुंची कोर्ट
राज्य सरकार तत्काल टैक्स करें कम
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बढ़ती कीमतों को लेकर महंगाई भी सातवें आसमान पर है. गरीबों के लिए जीना मुश्किल हो गया है. हमारी मांग है कि बिहार सरकार तत्काल इस पर कार्रवाई करें. -मुकेश रोशन, राजद विधायक
गांव में गरीबों की स्थिति बदतर होती जा रही है. न तो लोग सिलेंडर खरीद पा रहे हैं न ही पेट्रोल और डीजल. बाजारों में जरूरी सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही है. -शमीम अहमद, राजद विधायक