पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार बंद को लेकर सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ जिलों में टेलीकॉम सर्विसेज को बन्द (Ban of Internet service In Many District) किये जाने का विरोध किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन (RJD Spokesperson Chitaranjan Gagan) ने सरकार द्वारा राज्य में इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा बंद किए जाने के निर्णय की तीखे शब्दों में आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये सरकार का तानाशाही कदम है.
ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम
"आज जीवन का हर क्षेत्र इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा से जुड़ा हुआ है. इसके बन्द करने का सबसे बुरा असर शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग से लेकर आम रोजमर्रा के चीजों पर पड़ेगा. अग्निपथ के विरोध में खड़ा हुए आन्दोलन से राज्य सरकार का संतुलन गड़बड़ा गया है, इससे स्थिति और भी खराब होगी. इसलिए सरकार अपने फैसले पर विचार कर इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा को अविलम्ब चालू करे"- चितरंजन गगन, राजद प्रवक्ता
19 जून तक रहेगा प्रतिबंधः आपको बता दें कि अग्निपथ को लेकर बिहार में हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दो दिनों के लिए सोशल साइट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिहार के विभिन्न जिलों में हंगामे के मद्देनजर बिहार सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर अगले 2 दिन यानी कि 19 जून तक प्रतिबंध रहेगा. जिसका राजद ने विरोध किया है.
छात्र-युवा संगठन द्वारा आज बिहार बंदः वहीं, सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों ने आज बिहार बंद किया है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. बंद को राजद व महागठबंध के साथ ही वीआईपी का भी समर्थन है. इसे देखते हुए भी स्थिति को बेहतर रखने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में पटना ग्रामीण में प्रदर्शन, फतुहा इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन में लगायी आग
अलर्ट पर पुलिस प्रशासन: बिहार बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि तीन दिनों में पूरे प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया गया था. ऐसे में आज के बंद के दौरान लॉ एंड आर्डर न बिगड़े इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सतर्क रहने को कहा किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.