नई दिल्ली/पटना: दिल्ली की तरह बिहार के नालंदा में भी मरकज सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बिहार के 340 लोग शामिल हुए थे. उनमें से 277 लोगों की पहचान की जा चुकी है. उन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस मामले पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मरकज में शामिल होने वाले लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है.
नालंदा में मरकज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
बता दें कि जमात की बैठक का खुलासा तब हुआ जब बिहार के नवादा का एक व्यक्ति अपना टेस्ट कराने आया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद वो दिल्ली के साथ ही नालंदा की बैठकों में शामिल होने की बात मानी है. नालंदा में हुए इस कार्यक्रम से पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जितने लोग इसमें शामिल थे उनको ट्रैक करके टेस्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि इन सब चीज का अपराधीकरण न किया जाए.
'सामने आएं और अपना टेस्ट करायें'
मनोज झा ने कहा कि जमात के लोगों से आग्रह है कि सामने आइए और अपना टेस्ट कराइए. अगर आपको कोरोना है तो अपराधी नहीं है. आपका इलाज होगा और आप ठीक हो जाइएगा. उन्होंने कहा कि बिना डरे सामने आएं और अपना टेस्ट करायें. ऐसा करने से बिहार बचेगा और देश बचेगा.