पटना: जमुई से आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने सरकार के दिए गए बॉडीगार्ड के लापता होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे से उनके पास एक भी बॉडीगार्ड नहीं था. जब इस मामले को विधायक ने उठाया तो आनन-फानन में अंगरक्षक मुहैया कराया गया.
विधायक ने जमुई एसपी को दी चुनौती
इस मामले पर जमुई एसपी इनामुल हक मेगनू ने विधायक पर झूठा आरोप लगाने का बयान दिया है. राजद विधायक ने जमुई एसपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके बयान को झूठा साबित करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को अनौपचारिक मुलाकात में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से भी इसकी चर्चा की थी. अब इस मामले को वह आला अफसरों तक लिखित शिकायत करेंगे.
अंगरक्षकों के बीच द्वंद की स्थिति
विधायक ने कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद और नक्सली प्रभावित इलाका है. जिससे हमेशा जान का खतरा मंडराता रहता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार लालू के सिपाहियों की हत्या करवाना चाहती है. जिसके कारण अंगरक्षकों के बीच द्वंद की स्थिति पैदा कर माहौल खराब किया जा रहा है.