पटना: मोदी सरकार-2 के पहले बजट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. राजद के विधायक विजय प्रकाश ने इस बजट में बिहार के लिए कुछ खास नहीं होने पर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट जनहित में नहीं है. यह बजट देश और बिहार को पीछे लेकर जाएगा.
विजय प्रकाश ने कहा कि इस बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं दिया गया है. इसमें रेलवे में पीपीपी मोड पर निवेश की बात की गई है. इसके साथ ही एयर इंडिया को बेचने की बात की जा रही है. यह निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सरकार हर क्षेत्र को प्राइवेट कर रही है. इससे लोगों की गरीबी कैसे दूर होगी?
'यह काफी निराशाजनक बजट है'
बिहार से एनडीए 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद भी इसमें बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा यूपीए सरकार में एनडीए के लोग पेट्रोल और डीजल की दाम घटाने की बात कहते थे. सत्ता में आने के बाद किस मजबूरी में पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार बढ़ा रहे हैं? यह काफी निराशाजनक बजट है.
विपक्ष ने बजट को बताया छलावा
बता दें कि लोकसभा में आज मोदी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किया. भारत की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने सदन में बजट पेश किया. लेकिन विपक्ष इस बजट को बेकार बता रहा है और इसे गरीबों के लिए सिर्फ छलावा करार दिया है.