पटना: विधान पार्षद से विधायक बने रीतलाल यादव ने विधानसभा अंदर जाने से पहले विधानसभा की सीढ़ियों को प्रणाम किया. विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि विधानसभा में विधायक बनकर आना अच्छा लग रहा है. लेकिन अच्छा तब और लगेगा जब जनता को दिए हुए वादों को पूरा कर सकूं.
'बाहुबली शब्द से कोई एतराज नहीं'
विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बाहुबली शब्द से कोई एतराज नहीं है. जनता पहले भी बाहुबली बना कर रखी थी और आज भी बना कर रखी है और आगे भी रखेगी. रीतलाल यादव ने कहा कि बाहुबली शब्द का अनेक अर्थ होता है अब जिसको जो अर्थ लगाना है लगाए.
दानापुर से चुनाव जीते हैं रीतलाल
रीतलाल यादव बीजेपी की आशा देवी को हराकर दानापुर से चुनाव जीते हैं. रीतलाल ने पहले भी जेल में रहते हुए विधान परिषद का चुनाव लड़ा था. इस बार विधान परिषद सदस्य रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी मिली.