ETV Bharat / state

Holi 2023: आरजेडी के विधायकों ने कहा लालू यादव के बिना अधूरी है होली

बिहार की राजीनीतिक गलियारों में होली की जब बात होती है तो लालू की होली की चर्चा होने लगती है. गवई अंदाज में लालू यादव वर्षों तक हुड़दंग और कुर्ता फाड़ होली खेलते रहे. आम से लेकर खास सभी होली में शामिल होते और लुफ्त उठाते थे. उनके पटना में नहीं रहने से आरजेडी विधायकों को आज भी लालू यादव कि उस होली की कमी खलती है. पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:54 PM IST

पटना के राजनीतिक गलियारों ने सूना-सूना है होली
पटना के राजनीतिक गलियारों ने सूना-सूना है होली
पटना में राजद विधायक को याद आ रही लालू की होली

पटना: राजधानी पटना में नेताओं की होली भी रंगबिरंगी होती है. सबसे अलबेली होली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (RJD MLA is missing Lalu Holi in Patna) लालू प्रसाद यादव की रही है. होली आते ही राजनीतिक गलियारों में लालू की कुर्ता फाड़ होली का चर्चा ना हो ऐसा हो नही सकता है. किडनी ट्रांसप्लांट के बार लालू प्रसाद यादव दिल्ली में स्वास्थ लाभ ले रहे हैं लेकिन पटना में आरजेडी विधायकों को आज भी लालू यादव कि उस होली की कमी खल रही है.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: पालतू पशु के साथ तेज प्रताप यादव ने खेली होली, कृष्ण बनकर बजाई बांसुरी

लालू यादव के बिना होली अधूरी: बिहार में राजीनीतिक होली की जब बात करते हैं तो लालू की होली की चर्चा होने लगती है. गवई अंदाज में लालू यादव वर्षों तक हुड़दंग और कुर्ता फाड़ होली खेलते रहे. आम से लेकर खास सभी होली में शामिल होते और लुफ्त उठाते थे. लालू यादव के बिना होली हम लोगों के लिये अधूरी है. उनके होली की बात ही निराली है. वहीं राजद मंत्री अनिता देवी का कहना है लालू यादव की कमी काफी खलती है. हम लोग भी लालू जी की होली में दो-तीन बार शामिल हुए हैं. पूरी उम्मीद है कि स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे.

"लालू यादव के बिना होली हम लोगों के लिये अधूरी है. उनकी होली की बात ही निराली है." -रणविजय साहू, आरजेडी विधायक

"लालू यादव की कमी काफी खलती है. हम लोग भी लालू जी की होली में दो-तीन बार शामिल हुए हैं. पूरी उम्मीद है कि स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे."-अनिता देवी, मंत्री, राजद

"लालू यादव की निराली होली होती थी और भी कई नेता अपने अंदाज में होली खेलते हैं. इस बार बिहार की सियासी होली सुनी सुनी सी है" -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू


मीडिया के लिए भी आकर्षण का केंद्र होती थी लालू की होली: वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भी कहना है कि लालू यादव की निराली होली होती थी और भी कई नेता अपने अंदाज में होली खेलते हैं. बिहार में इस बार न तो लाल यादव के यहां होली हो रही है और ना ही मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार होली खेल रहे हैं. एक तरफ लालू यादव की हुडदंग वाली होली मीडिया के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता था तो ही नीतीश कुमार की सादगी भरी होली भी चर्चा में रहती थी. लेकिन दोनों जगह होली नहीं होने के कारण इस बार बिहार की सियासी होली सुना सुना सा है.

पटना में राजद विधायक को याद आ रही लालू की होली

पटना: राजधानी पटना में नेताओं की होली भी रंगबिरंगी होती है. सबसे अलबेली होली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (RJD MLA is missing Lalu Holi in Patna) लालू प्रसाद यादव की रही है. होली आते ही राजनीतिक गलियारों में लालू की कुर्ता फाड़ होली का चर्चा ना हो ऐसा हो नही सकता है. किडनी ट्रांसप्लांट के बार लालू प्रसाद यादव दिल्ली में स्वास्थ लाभ ले रहे हैं लेकिन पटना में आरजेडी विधायकों को आज भी लालू यादव कि उस होली की कमी खल रही है.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: पालतू पशु के साथ तेज प्रताप यादव ने खेली होली, कृष्ण बनकर बजाई बांसुरी

लालू यादव के बिना होली अधूरी: बिहार में राजीनीतिक होली की जब बात करते हैं तो लालू की होली की चर्चा होने लगती है. गवई अंदाज में लालू यादव वर्षों तक हुड़दंग और कुर्ता फाड़ होली खेलते रहे. आम से लेकर खास सभी होली में शामिल होते और लुफ्त उठाते थे. लालू यादव के बिना होली हम लोगों के लिये अधूरी है. उनके होली की बात ही निराली है. वहीं राजद मंत्री अनिता देवी का कहना है लालू यादव की कमी काफी खलती है. हम लोग भी लालू जी की होली में दो-तीन बार शामिल हुए हैं. पूरी उम्मीद है कि स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे.

"लालू यादव के बिना होली हम लोगों के लिये अधूरी है. उनकी होली की बात ही निराली है." -रणविजय साहू, आरजेडी विधायक

"लालू यादव की कमी काफी खलती है. हम लोग भी लालू जी की होली में दो-तीन बार शामिल हुए हैं. पूरी उम्मीद है कि स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे."-अनिता देवी, मंत्री, राजद

"लालू यादव की निराली होली होती थी और भी कई नेता अपने अंदाज में होली खेलते हैं. इस बार बिहार की सियासी होली सुनी सुनी सी है" -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू


मीडिया के लिए भी आकर्षण का केंद्र होती थी लालू की होली: वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भी कहना है कि लालू यादव की निराली होली होती थी और भी कई नेता अपने अंदाज में होली खेलते हैं. बिहार में इस बार न तो लाल यादव के यहां होली हो रही है और ना ही मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार होली खेल रहे हैं. एक तरफ लालू यादव की हुडदंग वाली होली मीडिया के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता था तो ही नीतीश कुमार की सादगी भरी होली भी चर्चा में रहती थी. लेकिन दोनों जगह होली नहीं होने के कारण इस बार बिहार की सियासी होली सुना सुना सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.