ETV Bharat / state

JDU में शामिल होना पापा का व्यक्तिगत निर्णय, अभी मैं तो RJD का MLA हूं- फराज फातमी - rjd

पिता के आरजेडी छोड़ने को लेकर पुत्र फराज फातमी ने कहा कि उनके पिता पार्टी से टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया है लेकिन मैं आरजेडी के साथ ही हूं.

rjd-mla-dr-faraz-fatmi-on-mohammad-ali-ashraf-fatmi
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:06 PM IST

पटना: आरजेडी से नाराज होकर कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी आज लालटेन छोड़ तीर के साथ हो गए हैं. दरभंगा से आरजेडी के अली अशरफ फातमी बड़े नेता थे. उनकी पहचान आरजेडी में एक बड़े चेहरे के रूप में की जाती थी. इन सब के बीच उनके पुत्र डॉ. फराज फातमी अभी भी आरजेडी में हैं और केवटी से विधायक हैं.

डॉ. फराज फातमी

पिता के आरजेडी छोड़ने को लेकर पुत्र डॉ. फराज फातमी ने कहा कि उनके पिता पार्टी से टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया है लेकिन मैं आरजेडी के साथ ही हूं. आरजेडी विधायक फिराज फातमी ने कहा कि आगे की क्या राजनीति होती है यह तो आने वाले दिनों में तय होगा.

बेटे के बोल-

  • पार्टी में गलत राजनीतिक निर्णय और गलत तरीके से हुए टिकट बंटवारे को लेकर पिता थे नाराज.
  • पिता के फैसले का स्वागत करता हूं, ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है.
  • मैं आरजेडी का विधायक हूं. आगे की राजनीति आने वाला समय तय करेगा.
  • पिता को नीतीश जी पर भरोसा है. उसका भी मैं स्वागत करता हूं.

अली अशरफ फातमी बिहार के बड़े मुस्लिम नेताओं में से एक हैं. 5 साल पहले भी उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया था लेकिन फिर वो पार्टी में शामिल हो गए थे. इस बार उन्होंने फिर आरजेडी सो टाटा बाय-बाय किया है. वहीं, इस बार नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का फैसला किया है.

पटना: आरजेडी से नाराज होकर कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी आज लालटेन छोड़ तीर के साथ हो गए हैं. दरभंगा से आरजेडी के अली अशरफ फातमी बड़े नेता थे. उनकी पहचान आरजेडी में एक बड़े चेहरे के रूप में की जाती थी. इन सब के बीच उनके पुत्र डॉ. फराज फातमी अभी भी आरजेडी में हैं और केवटी से विधायक हैं.

डॉ. फराज फातमी

पिता के आरजेडी छोड़ने को लेकर पुत्र डॉ. फराज फातमी ने कहा कि उनके पिता पार्टी से टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने ये फैसला लिया है लेकिन मैं आरजेडी के साथ ही हूं. आरजेडी विधायक फिराज फातमी ने कहा कि आगे की क्या राजनीति होती है यह तो आने वाले दिनों में तय होगा.

बेटे के बोल-

  • पार्टी में गलत राजनीतिक निर्णय और गलत तरीके से हुए टिकट बंटवारे को लेकर पिता थे नाराज.
  • पिता के फैसले का स्वागत करता हूं, ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है.
  • मैं आरजेडी का विधायक हूं. आगे की राजनीति आने वाला समय तय करेगा.
  • पिता को नीतीश जी पर भरोसा है. उसका भी मैं स्वागत करता हूं.

अली अशरफ फातमी बिहार के बड़े मुस्लिम नेताओं में से एक हैं. 5 साल पहले भी उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया था लेकिन फिर वो पार्टी में शामिल हो गए थे. इस बार उन्होंने फिर आरजेडी सो टाटा बाय-बाय किया है. वहीं, इस बार नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का फैसला किया है.

Intro:पटना-- आरजेडी से नाराज होकर कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी आज लालटेन छोड़ तीर के साथ हो गए। दरभंगा से आरजेडी के अली अशरफ फातमी बड़े नेता थे मुस्लिम के भी एक बड़े चेहरा के रूप में पार्टी में उनकी पहचान थी ।
लेकिन अली अशरफ फातमी के पुत्र फिराज फातमी अभी भी आरजेडी में है आरजेडी के केवटा से विधायक हैं। अली अशरफ फातमी के जदयू में शामिल होने पर उनके पुत्र सिराज फातमी ने कहा की टिकट बंटवारे से नाराज थे और उसके बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है लेकिन मैं आरजेडी के साथ ही हूं


Body:अली अशरफ फातमी के पुत्र फिराज फातमी ने कहा कि आगे की क्या राजनीतिक होती है यह तो आने वाले दिनों में तय होगा। फिराज फातमी ने कहा कि पार्टी में गलत राजनीतिक डिसीजन और गलत ढंग से टिकट बंटवारा के कारण ही उनको यह फैसला लेना पड़ा है नीतीश कुमार की तारीफ करने पर फातमी ने कहा कि हम उसे स्वागत करते हैं लेकिन मैं फिलहाल आरजेडी का विधायक हूं। आगे की राजनीति क्या होगी यह तो समय तय करेगा
बाईट--फिराज फातमी, राजद विधायक।


Conclusion: अली अशरफ फातमी बिहार के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक रहे हैं 5 साल पहले भी राजद से इस्तीफा दिया था लेकिन बाद में फिर पार्टी में शामिल हो गए। अब एक बार फिर से राजद को छोड़ा है लेकिन इस बार नीतीश कुमार मैं विश्वास जताया है । जदयू की नजर लगातार अल्पसंख्यक नेताओं पर रही है ऐसे में देखना दिलचस्प है कि फातमी के विधायक पुत्र आगे क्या फैसला लेते हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.