पटना : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सीबीआई की तेजस्वी यादव पर चार्जशीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी हर हाल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा चाहती है. इसके लिए सदन के अंदर बीजेपी विधायकों ने वेल में जाकर प्रदर्शन किया. सदन को बाधित करने के आरोप में बीजेपी के दो विधायकों को स्पीकर ने मार्शल्स के जरिए बाहर निकलवाया. ये मुद्दा इतना बढ़ चुका है कि बीजेपी अब सड़क पर उतर गई है. इस मसले पर जब आरजेडी के विधायक की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने आरोपों की बौछार लगा दी और कहा कि बीजेपी मुद्दा विहीन है.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, बीजेपी के 2 विधायक मार्शल आउट
लैंड फॉर जॉब स्कैम में तेजस्वी के इस्तीफे की डिमांड : नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्वी यादव पर सीबीआई की चार्जशीट पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी इसे लेकर सदन से सड़क तक जोरदार प्रदर्शन कर रही है. इस मसले पर जब आरजेडी विधायक से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने सफाई दी और कहा कि सीबीआई की तो पुरानी आदत रही है तेजस्वी के ऊपर I Love You लिखने की. हमें कानून पर भरोसा है. चार्जशीट में ऐसा कुछ भी नहीं है.
''वो हमेशा सीबीआई में चार्शीटेड होते हैं. सीबीआई की चार्जशीट में तेजस्वी यादव के खिलाफ कुछ है? मीडिया कहती थी कि आज गए सीबीआई के समन पर पेश होने तो जेल चले गए, ऐसा थोड़ी है. देश में कानून है, कानून पर पूरा भरोसा है. आई लव यू लिख देने से क्या हो जाएगा?'' - भाई बिरेन्द्र, आरजेडी विधायक और प्रवक्ता
भाई बिरेन्द्र का बीजेपी पर संगीन आरोप : आरजेडी विधायक भाई बिरेन्द्र ने कहा सीबीआई की चार्जशीट का कोई मतलब नहीं है. इस देश में कानून है. कोई भी काम सिस्टम से होगा, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के विधायकों ने सदन के अंदर कभी कुर्सी पटकी तो कभी वेल में जाकर नारेबाजी की वो ठीक नहीं है. बीजेपी में ऐसे लोग आ गए हैं जो कभी बैंक रॉबरी करते थे, कभी शूटर थे ऐसे लोग अब बीजेपी में आकर कुर्सियां पटक रहे हैं.
''सदन के अंदर बीजेपी के लोग हंगामा कर रहे हैं. वो देख रहे हैं कि उनकी पार्टी में ऐसे लोग हैं जो कभी बैंक रॉबरी किया करते थे. किसी का शूटर थे. वही कुर्सी पटक रहे हैं, टेबल तोड़ रहे हैं. गुंडागर्दी बीजेपी की फितरत में है.'' - भाई बिरेन्द्र, आरजेडी विधायक और प्रवक्ता
'नेता प्रतिपक्ष करा रहे बिहार की जग हंसाई' : भाई बिरेन्द्र ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि ''उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा विहीन होकर प्रदर्शन करते हैं. वो ऐसे नेताप्रतिपक्ष हैं जो बिहार की जग हंसाई करा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''मेरे पास दूसरे राज्यों से फोन आते हैं लोग पूछते हैं कैसा नेता प्रतिपक्ष है भाई?''
बीजेपी विधायकों के सदन से मार्शल आउट का मामला : बता दें कि बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र ने तेजस्वी यादव के चार्जशीट होने पर सदन के अंदर वेल में पहुंचकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को निर्देश दिया कि दोनों विधायकों को सदन से बाहर कर दे. मार्शल ने दोनों को टांगकर सदन से बाहर ले आए. इसके बाद दोनों विधायकों ने पोर्टिको में बैठकर प्रदर्शन किया. स्पीकर द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताया.
बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने कहा ''हम तो अपनी बात कर रहे थे और कैमरा की तरफ पोस्टर दिखा रहे थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल से पीटते हुए मुझे बाहर निकाल दिया.'' विधायक जीवेश मिश्रा ने भी कहा कि ''लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, पहले वाले सत्र में भी मुझे मार्शल आउट किया गया था और विधानसभा अध्यक्ष की आदत हो गई है मार्शल आउट करना.''