ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: 'महंगी गाड़ी से चलने वाला बाबा नहीं ढोंगी', धीरेंद्र शास्त्री पर बरसे RJD विधायक भाई वीरेंद्र - Pandit Dhirendra Krishna Shastri

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. पटना जिले के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने बागेश्वर बाबा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कैसा बाबा हैं, ऑडी और मर्सिडीज से चलते हैं.

RJD विधायक भाई बीरेंद्र
RJD विधायक भाई बीरेंद्र
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:15 PM IST

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र

पटना: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पटना में हैं. इस बीच बागेश्वर बाबा को लेकर सियासी घमासन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ विरोध लगातार जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बाबा पर नया बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा ढोंगी हैं, आप ने कभी देखा है कि बाबा ऑडी और मर्सिडीज से चलते है? ये अच्छे प्रवचन कर्ता हैं, ये एक बिजनेसमैन हैं और अपना व्यापार कर रहे हैं.

पढ़ें-Bageshwar Baba: थोड़ी देर में शुरू होगी हनुमंत कथा, बाबा की अपील- घर में TV पर सुनें.. पंडाल में भीड़ ना बढ़ाएं

मोदी से जोड़े बाबा के तार: उन्होंने कहा कि यह मोदी के भेजे हुए लोग है और उसका प्रचार भी कर रहे हैं आप ने देखा होगा की स्टेज पर कौन लोग रहते है? भाजपा और आरएसएस के लोग रहते हैं और क्या-क्या कहते और करते हैं ये भी आप देख रहे होंगे. उन्होंने कहा कि प्रवचन हो रहा है और सरकार को जितनी सुरक्षा देनी चाहिए थी सरकार दे रही है. कहीं कोई कोताही सरकार ने नहीं की है, कोई इसपर राजनीति कर रहा है तो वो गलत है.

"बाबा, बाबा नहीं ढोंगी बाबा हैं. आप ने कभी देखा है कि बाबा ऑडी और मर्सिडीज गाड़ी से चलते हैं. ये अच्छे प्रवचन कर्ता हैं, ये बिजनेसमैन है और अपना व्यापार कर रहे हैं. यह मोदी के भेजे हुए लोग हैं और उसका प्रचार भी कर रहे है. आप ने देखा होगा की स्टेज पर कौन लोग रहते हैं. भाजपा और आरएसएस के लोग रहते हैं और क्या-क्या कहते और करते हैं ये भी आप देख रहे होंगे."-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

सिर्फ अपने धर्म की करें बात: भाई वीरेंद्र ने साफ-साफ कहा कि सनातन धर्म को हमलोग भी मानते है और उसे लेकर श्रद्धा भी बहुत है. लोग भी काफी पहुंचे है उन्हे सिर्फ अपने धर्म की बात करनी चाहिए, दूसरे धर्म पर नहीं बोले यही बात हमलोग शुरू से कहते रहे है और आगे भी कहते रहेंगे. उन्होंने कहा की यह धर्म निरपेक्ष देश है और धर्म निरपेक्ष बात ही बिहार में होनी चहिए. यह बिहार है सभी को याद रखना चाहिए कुछ से कुछ अगर बोलेंगे तो यहां मरम्मत भी करना लोग जानते हैं.

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र

पटना: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पटना में हैं. इस बीच बागेश्वर बाबा को लेकर सियासी घमासन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ विरोध लगातार जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बाबा पर नया बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा ढोंगी हैं, आप ने कभी देखा है कि बाबा ऑडी और मर्सिडीज से चलते है? ये अच्छे प्रवचन कर्ता हैं, ये एक बिजनेसमैन हैं और अपना व्यापार कर रहे हैं.

पढ़ें-Bageshwar Baba: थोड़ी देर में शुरू होगी हनुमंत कथा, बाबा की अपील- घर में TV पर सुनें.. पंडाल में भीड़ ना बढ़ाएं

मोदी से जोड़े बाबा के तार: उन्होंने कहा कि यह मोदी के भेजे हुए लोग है और उसका प्रचार भी कर रहे हैं आप ने देखा होगा की स्टेज पर कौन लोग रहते है? भाजपा और आरएसएस के लोग रहते हैं और क्या-क्या कहते और करते हैं ये भी आप देख रहे होंगे. उन्होंने कहा कि प्रवचन हो रहा है और सरकार को जितनी सुरक्षा देनी चाहिए थी सरकार दे रही है. कहीं कोई कोताही सरकार ने नहीं की है, कोई इसपर राजनीति कर रहा है तो वो गलत है.

"बाबा, बाबा नहीं ढोंगी बाबा हैं. आप ने कभी देखा है कि बाबा ऑडी और मर्सिडीज गाड़ी से चलते हैं. ये अच्छे प्रवचन कर्ता हैं, ये बिजनेसमैन है और अपना व्यापार कर रहे हैं. यह मोदी के भेजे हुए लोग हैं और उसका प्रचार भी कर रहे है. आप ने देखा होगा की स्टेज पर कौन लोग रहते हैं. भाजपा और आरएसएस के लोग रहते हैं और क्या-क्या कहते और करते हैं ये भी आप देख रहे होंगे."-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी

सिर्फ अपने धर्म की करें बात: भाई वीरेंद्र ने साफ-साफ कहा कि सनातन धर्म को हमलोग भी मानते है और उसे लेकर श्रद्धा भी बहुत है. लोग भी काफी पहुंचे है उन्हे सिर्फ अपने धर्म की बात करनी चाहिए, दूसरे धर्म पर नहीं बोले यही बात हमलोग शुरू से कहते रहे है और आगे भी कहते रहेंगे. उन्होंने कहा की यह धर्म निरपेक्ष देश है और धर्म निरपेक्ष बात ही बिहार में होनी चहिए. यह बिहार है सभी को याद रखना चाहिए कुछ से कुछ अगर बोलेंगे तो यहां मरम्मत भी करना लोग जानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.